बाबा जी सब दा भला करना..लिख सेवादार ने लगाया फंदा

कोठी के सेवादार ने शनिवार को पंखे से फंदा लगाकर खुदकशी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:24 AM (IST)
बाबा जी सब दा भला करना..लिख सेवादार ने लगाया फंदा
बाबा जी सब दा भला करना..लिख सेवादार ने लगाया फंदा

जागरण संवाददाता, मोहाली : रतवाड़ा साहिब गुरुद्वारे के मुखी स्वर्गीय बाबा बरयाम सिंह की कोठी के सेवादार ने शनिवार को पंखे से फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। मृतक की पहचान 23 वर्षीय जग्गा निवासी फेज-3बी1 के रूप में हुई है। जग्गा इस कोठी में काफी अरसे से रह रहा था। पुलिस को मौके से एक कागज मिला है जिसमें सिर्फ बाबा जी के नाम एक अरदास लिखी है। लिखा है कि बाबा जी सब दा भला करना। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है परंतु मामले में अगली कार्रवाई बाबा लखवीर सिंह के आने पर होगी। कोठी में मौजूद अन्य सेवादारों ने बताया कि बाबा लखवीर सिंह बाहर गए हुए हैं और वापस आ रहे हैं। फोन पर उनसे बात हुई है। सेवादारों ने पुलिस व बाबा को दी सूचना

पुलिस को शनिवार दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि फेज-3बी1 की कोठी नंबर 781 में एक युवक ने खुदकशी कर ली है। सूचना मिलते ही एसएचओ राजीव कुमार, आरडी शर्मा, जाखड़ सिंह, निर्मल सिंह व करीब 5 मुलाजिम मौके पर पहुंचे। कमरे की तलाशी ली और पंखे से पटका बांध लटके सेवादार जग्गा के शव को नीचे उतारा। पुलिस को वहां से एक पर्ची मिली जिस पर जग्गा ने बाबा से अरदास लिखी हुई थी। मृतक के साथी सेवादार गुरजीत सिंह ने बताया कि वह दोनों काफी समय से यहां कोठी में रहते हैं। उनको बाबा लखवीर सिंह ने यहां कोठी की देखरेख व सेवा करने के लिए रखा हुआ था। शुक्रवार से कमरे में खुद को किया बंद

सेवादार गुरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे जग्गा बाबा लखवीर सिंह के साथ कोठी में आया था। उसके बाद बाबा कहीं जरूरी काम से बाहर चले गए थे। जग्गा खाना खाने के बाद अपने रूम में आराम करने चला गया। रात को भी नहीं उठा तो उसने सोचा कि गहरी नींद में है। शनिवार सुबह उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। दोपहर 12बजे उसने फिर से खाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। सुबह अन्य संगत भी कोठी में आ गई थी। जग्गा का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने जब खिड़की से झांक कर देखा तो वह पंखे से लटक रहा था। इसके बाद उसने आई संगत को बताया और संगत ने पुलिस को सूचित किया। जग्गा के रूम से एक अरदास लिखा नोट मिला है। इसके अतिरिक्त कुछ नहीं मिला। पुलिस ने डायरियां व अन्य सामान कब्जे में ले लिया है। रूम से कुछ दवाएं भी मिली है। शायद यह डिप्रेशन की है। बाबा लखवीर सिंह को सूचित कर दिया है, वह दिल्ली साइड गए हुए थे और वापस आ रहे हैं।

-राजीव कुमार, एसएचओ, थाना मटौर

chat bot
आपका साथी