निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करे पंजाब सरकार: हाईकोर्ट

-जरूरत पड़े तो चुनाव प्रक्रिया की करवाई जाए वीडियो रिकॉर्डिंग --- राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: पंजा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:31 AM (IST)
निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करे पंजाब सरकार: हाईकोर्ट
निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करे पंजाब सरकार: हाईकोर्ट

-जरूरत पड़े तो चुनाव प्रक्रिया की करवाई जाए वीडियो रिकॉर्डिंग

---

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए मतदान एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता बूटा सिंह बैरागी की याचिका हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को निर्देश जारी किए। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिग करवाने के प्रबंध ाी किए जाएं। मोगा के कोकरी कला से जिला परिषद के चुनाव मैदान में उतरे बूटा सिंह बैरागी ने एडवोकेट सौरभ कपूर के माध्यम से दायर याचिका में कहा है कि उन्हें मोगा में अनियमितताएं बरते जाने की आशंका है।

चुनाव प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिग करवाए जाने की मांग करते हुए अपनी याचिका में बैरागी ने कहा है कि जब वो नॉमिनेशन भरने गए थे, तो पहले कोकरी कलां सीट महिला प्रत्याशी के लिए रिजर्व होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन बाद में उपायुक्त कार्यालय से सही जानकारी मिलने के बाद ही वे अपना नामांकन भर पाए।

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस महेश ग्रोवर और जस्टिस महाबीर सिंह सिंधू की खंडपीठ ने कहा पंजाब सरकार को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शांतिपूर्ण और नियमपूर्ण चुनाव करवाया जाना आवश्यक है। इसलिए राज्य सरकार को यह सुनिश्चित बनाने की स्वतंत्रता है कि नियमों का पालन करते हुए चुनाव आयोजित करवाने के लिए सभी उपाय किए जाएं और अगर इसके लिए चुनाव प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिग करवाने की आवश्यकता हो तो वो भी करवाई जाए।

chat bot
आपका साथी