नहीं हुआ गैंगस्टर अंकित भादू का पोस्टमार्टम, परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा मोहाली

अंकित भादू की बॉडी लेने के लिए शुक्रवार को उसके परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 09:12 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 09:12 PM (IST)
नहीं हुआ गैंगस्टर अंकित भादू का पोस्टमार्टम, परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा मोहाली
नहीं हुआ गैंगस्टर अंकित भादू का पोस्टमार्टम, परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा मोहाली

जागरण संवाददाता, मोहाली : ढकौली थाने के अधीन पड़ते पीर मुछल्ला के महालक्ष्मी अपार्टमेंट में वीरवार देर शाम साढ़े 6 बजे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों व आर्गेनाइज्ड क्राइम यूनिट के बीच मुठभेड़ के दौरान मारे गए गैंगस्टर अंकित भादू की बॉडी लेने के लिए शुक्रवार को उसके परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आया। अंकित भादू की लाश डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखी गई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उसके परिजनों के पहुंचने पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं, अंकित भादू के एनकाउंटर के बाद आत्मसमर्पण करने वाले अमृतसर निवासी उसके दो साथियों ¨गदा काणा व जर्मन जीत को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर डेराबस्सी अदालत में पेश किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों का 10 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। आरोपितों से पुलिस को चार कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुए थे। गोली के छर्रे लगने से अक्षिता के पैर में आया फ्रेक्चर

अंकित भादू ने अगली व पिछली बालकनी दोनों से भागने का पूरा प्रयास किया था, परंतु पुलिस की घेराबंदी के कारण वह वापस अपने फ्लैट में घुसकर सीढि़यों के रास्ते से नीचे उतरने लगा था। रात को तेज बारिश व काफी अंधेरा होने के कारण जब सामने से फाय¨रग शुरू हुई, तो सीढि़यों का सहारा लेकर अंकित भादू फ्लैट नंबर एफएफ-104 में घुस गया था, जहां उसने अक्षिता को बंदूक के बल पर ढाल बनाकर निकलने की कोशिश की, परंतु कमांडोज की गोली लगने से उसकी मौत हो गई और उसके हाथ में पकड़ी पिस्टल से जमीन पर हुए फायर से अक्षिता के पैर पर छर्रे लगे थे, जिस कारण उसके पैर में फ्रेक्चर आ गया है। सिविल अस्पताल डेराबस्सी में उसके पैर पर प्लास्टर किया गया है। फ्लैट को लगा ताला पीड़ित परिवार सामान लेकर चला गया

बताया जा रहा है कि अक्षिता डेराबस्सी अस्प्ताल में उपचाराधीन है और उसकी मां अनीता व पिता बाद दोपहर पुलिस बल के साथ अपने फ्लैट में पहुंचे। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में परिवार ने अपना जरूरी सामान बांधा और फ्लैट को ताला लगाकर चाबी पुलिस को दे दी। पुलिस ने भी की अंधाधुंध फाय¨रग

आस-पास के लोगों के अनुसार करीब 2 घंटे तक यह आपरेशन चला, जिसमें 90 के करीब फायर होने की बात कही जा रही है। पुलिस द्वारा भी जब आगे व पीछे से गैंगस्टर के फ्लैट पर फाय¨रग की गई, तो कुछ और लोगों के घरों के शीशे भी टूटे हैं और गोली लगने के निशान उनकी दीवारों पर बने हुए हैं।

chat bot
आपका साथी