बेलदार सुसाइड मामले में नया खुलासा, घर का काम कराते थे अफसर

नगर निगम के बेलदार जसपाल के सुसाइड मामले के दूसरे दिन उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि जसपाल को अधिकारियों द्वारा घर का खाना बनाने के लिए भेजा जाता था।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 11:46 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 11:46 AM (IST)
बेलदार सुसाइड मामले में नया खुलासा, घर का काम कराते थे अफसर
बेलदार सुसाइड मामले में नया खुलासा, घर का काम कराते थे अफसर

जासं, चंडीगढ़। नगर निगम के बेलदार जसपाल के सुसाइड मामले के दूसरे दिन उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि जसपाल को अधिकारियों द्वारा घर का खाना बनाने के लिए भेजा जाता था और इस दौरान उनके परिवार वाले उसे तंग परेशान भी करते थे। मंगलवार को पुलिस ने परिजनों की मंजूरी के बाद जीएमएसएच-16 में शव का पोस्टमार्टम करवाया और शाम करीब पांच बजे शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

मृतक बेलदार जसपाल के बड़े भाई आन सिंह ने आरोप लगाया है कि नगर निगम के अधिकारी के घर उनके भाई को खाना बनाने की ड्यूटी लगा दी गई थी। वह निगम में सिर्फ नाम के बेलदार की पोस्ट पर काम करता था। जब वह अधिकारियों के घर खाना बनाने जाता तो अधिकारियों के परिजन भी उसे छोटी-छोटी बात पर परेशान करते थे। इस बात का जिक्र वह अक्सर करता था। वही, मृतक की बेटी ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के बर्ताव से उसके पिता परेशान रहते थे। 

दो अधिकारियों पर लगाया आरोप
जसपाल की मौत के बाद एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें लिखा है कि उसके ऊपर बैठे दो सीनियर अधिकारी मानसिक तौर पर उसे उसे तंग करते थे। सुसाइड नोट में एडिशनल कमिश्नर तिलक राज और इंस्पेक्टर वेद का नाम लिखा हुआ हैं। सूत्रों की माने तो जसपाल को लिखना नहीं आता था, लेकिन उसके सुसाइड नोट में अंग्रेजी के शब्दों में डेट लिखा हुआ था। पुलिस लिखावट की भी फोरेंसिक जांच करवा रही है।

मेयर कालिया और एडिशनल कमिश्नर पहुंचे बेलदार के घर
चंडीगढ़ के मेयर राजेेश कालिया और नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर तिलकराज मृतक बेलदार जसपास के सेक्टर-19 स्थित घर पहुंचे। इस दौरान मेयर राजेश कालिया ने कहा कि मृतक के परिजनों ने अनुकम्पा के आधार पर नौकरी की मांग की है। नौकरी देने के लिए निगम की ओर से कार्रवाई जरूर की जाएगी। हालांकि, जब तक पक्की नौकरी नही दी जाती है तब तक इलेक्शन कमिशन से अनुमति मांग कांट्रैक्ट बेस पर बेटे को नौकरी पर रखवाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी