चंडीगढ़ एयरपोर्ट से आज शुरू होगा हवाई सफर, 13 फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान

इन फ्लाइट्स में सबसे अधिक दिल्ली की फ्लाइट शामिल है। इनके अलावा धर्मशाला के लिए एक फ्लाइट मुंबई की दो और श्रीनगर की दो फ्लाइट्स शामिल है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:29 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:29 AM (IST)
चंडीगढ़ एयरपोर्ट से आज शुरू होगा हवाई सफर, 13 फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान
चंडीगढ़ एयरपोर्ट से आज शुरू होगा हवाई सफर, 13 फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट सोमवार से ऑपरेशनल हो जाएगा। एयरपोर्ट से 13 डोमेस्टिक फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट दोपहर 11 बजे और आखिरी फ्लाइट रात साढ़े नौ बजे ऑपरेट होगी। इन फ्लाइट्स में सबसे अधिक दिल्ली की फ्लाइट शामिल है। इनके अलावा धर्मशाला के लिए एक फ्लाइट, मुंबई की दो और श्रीनगर की दो फ्लाइट्स शामिल है। 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों के लिए खास गाइडलाइंस जारी की हैं। इसलिए यात्री एयरपोर्ट में प्रवेश से पहले ही इन गाइडलाइंस का देख लें तो उनका समय बचेगा और उन्हें परेशानी भी नहीं होगी। एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप अनिवार्य है। बिना आरोग्य सेतु एप के किसी भी यात्री की एंट्री नहीं होगी। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य नहीं होगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पैसेंजर के लिए जारी की नई गाइडलाइंस 

-एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य 

-14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य नहीं

-एप में जिन यात्रियों का ग्रीन सिग्नल नहीं दिखेगा, उन्हें प्रवेश नहीं 

-एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी

-सभी यात्रियों के लिए मास्क पहना जरूरी 

-प्रस्थान और आगमन पर ट्रॉली का इस्तेमाल कम से कम किया जाएगा 

-सिर्फ जिन्हें ज्यादा जरूरत होगी वही ट्रॉली का इस्तेमाल कर सकेंगे

chat bot
आपका साथी