चंडीगढ़ के सभी विभागों का एक ही जगह मिलेगा डाटा, प्रशासक ने लॉन्च किया Administrator Dashboard

डैशबोर्ड का एक्सेस प्रशासन के सभी डिपार्टमेंट के पास होगा। अपलोड किए गए डाटा को फाइनेंस डिपार्टमेंट फाइनल तौर पर चेक करेगा।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 04:12 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 04:12 PM (IST)
चंडीगढ़ के सभी विभागों का एक ही जगह मिलेगा डाटा, प्रशासक ने लॉन्च किया Administrator Dashboard
चंडीगढ़ के सभी विभागों का एक ही जगह मिलेगा डाटा, प्रशासक ने लॉन्च किया Administrator Dashboard

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ के सभी डिपार्टमेंट की 81 स्कीम का डाटा अब एक ही जगह अपडेट होगा। इस डाटा अपडेशन के लिए मंगलवार को पंजाब राजभवन में प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने एडमिनिस्ट्रेटर डैशबोर्ड लांच किया। एडवाइजर मनोज परीदा, फाइनेंस सेक्रेट्री एके सिन्हा, होम सेक्रेट्री एके गुप्ता की मौजूदगी में यह डैशबोर्ड लॉन्च किया गया।

इस डैशबोर्ड का एक्सेस प्रशासन के सभी डिपार्टमेंट के पास होगा। डिपार्टमेंट अपने से संबंधित सिम का डाटा इस पर अपलोड कर सकेंगे। फाइनेंस डिपार्टमेंट अपलोड किए गए डाटा को फाइनल तौर पर चेक करेगा। इसके बाद यह डाटा नेशनल डैशबोर्ड पर अपलोड हो जाएगा। फाइनेंस सेक्रेट्री एके सिन्हा ने बताया कि यह डैशबोर्ड एक मिरर की तरह होगा, जिस पर सभी डिपार्टमेंट डाटा चेक कर सकेंगे और अपलोड कर सकेंगे। इससे हर डिपार्टमेंट की जानकारी अपडेट रहेगी। एनआईसी ने यह डैशबोर्ड डेवलप किया है। इससे कोई भी डिपार्टमेंट एक दूसरे डिपार्टमेंट की स्कीम और सर्विसेज की जानकारी भी ले सकेंगे।

------------------

ये भी पढ़ेंः स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए हुआ नए रीडिंग रूम का उद्घाटन

पंजाब यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल नंबर-7 में नए रीडिंग रूम का उद्घाटन हुआ। पीयू कुलपति प्रो. राजकुमार ने रीडिंग रूम का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स के लिए यह लाभदायक होगा। हॉस्टल छात्रों के लिए दूसरा घर होने के कारण इस तरह की सुविधाओं की बहुत जरूरत है और यह विश्वविद्यालय का कर्तव्य है कि वह उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करे। वीसी ने स्टाफ सदस्यों के साथ बातचीत भी की। वहीं हॉस्टल वार्डन डॉ. जय माला ने कहा कि स्टूडेंट्स की मांग थी कि पुराने रीडिंग रूम का विस्तार कर उसे बड़ा बनाया जाए। उनकी मांग पर इस प्रक्रिया को शुरू किया गया था और अधिकारियों के सहयोग और मार्गदर्शन के साथ इसे पूरा किया गया। 25-30 स्टूडेंट्स आराम से इस रूम में बैठ कर पढ़ाई का सकते हैं। इस अवसर पर डीयूआइ प्रो. आरके सिंगला, रजिस्ट्रार प्रो. कर्मजीत, डीन रिसर्च वीआर सिन्हा, डीएसडब्ल्यू मैन प्रो. एसके तोमर, डीएसडब्ल्यू वुमेन प्रो. सुखबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी