आपत्तिजनक टिप्पणी का मामलाः हाई कोर्ट ने की राखी सावंत की याचिका खारिज

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने अभिनेत्री राखी सावंत की याचिका खारिज कर दी है। राखी ने भगवान वाल्मीकि के खिलाफ लुधियाना में दर्ज मामला रद करने की मांग की थी।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 01:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 01:27 PM (IST)
आपत्तिजनक टिप्पणी का मामलाः हाई कोर्ट ने की राखी सावंत की याचिका खारिज
आपत्तिजनक टिप्पणी का मामलाः हाई कोर्ट ने की राखी सावंत की याचिका खारिज

जेएनएन, चंडीगढ़। बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत पर भगवान वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। उनके खिलाफ लुधियाना थाने में मामला दर्ज है। राखी ने बुधवार को इस पंजाब एवं हाई कोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले को रद करने की मांग की है। हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को इसे वापस लेने की छूट दे दी है।

राखी द्वारा दायर याचिका में कहा गया था कि उसका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।  इस बाबत उसने कोर्ट व सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग ली है। अंत यह मामला रद किया जाए, लेकिन हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया।

बता दें, राखी के खिलाफ लुधियाना की अदालत में भी मामला चल रहा है। अदालत ने कई बार उसके खिलाफ वारंट भी जारी किए। हालांकि वह एक बार अदालत में हाजिर भी हुई।

यह भी पढ़ेंः कपिल शर्मा से कोई दुश्मनी नहीं, हम अब भी मिलते हैं : अली असगर

chat bot
आपका साथी