सेक्टर-25 और 53 में सबसे ज्यादा 85.41 प्रतिशत मतदान

कुल 70.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:29 AM (IST)
सेक्टर-25 और 53 में सबसे ज्यादा 85.41 प्रतिशत मतदान
सेक्टर-25 और 53 में सबसे ज्यादा 85.41 प्रतिशत मतदान

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : इस बार लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ सीट पर कुल 70.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जोकि पिछले लोकसभा चुनाव के वोटिग प्रतिशत से 3.08 कम है। चंडीगढ़ में इस बार सबसे ज्यादा वोट सेक्टर-25 और 53 के पोलिग स्टेशन पर पड़े। वोटर टर्नआउट के मुताबिक सेक्टर-25 स्थित गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल और सेक्टर-53 के गवर्नमेंट मॉडल स्कूल में बने पोलिग स्टेशन पर रिकॉर्डतोड़ वोटिग दर्ज की गई। यहां 85.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक बार फिर वोट डालने के मामले में शहर के गांवों व कॉलोनियों के मुकाबले सेक्टर आगे रहे। बता दें कि रविवार रात करीब 8 बजे तक सेक्टर-25 व 53 के पोलिग स्टेशन पर मतदान होता रहा था। सेक्टर एरिया में वोटिंग कम

वहीं, अधिकारियों की मानें तो इस बार के लोकसभा चुनाव में भी शहर के सेक्टर एरिया में कम वोट पड़े हैं। सबसे कम वोट सेक्टर-31सी के गवर्नमेंट हाई स्कूल के पोलिग स्टेशन पर पड़े हैं। आंकड़ों के मुताबिक यहां कुल 47.05 प्रतिशत वोटिग हुई है। इसके अलावा गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर-47 के पोलिग स्टेशन पर भी कोई खास वोटिग नहीं हो सकी। यहां भी 50.58 प्रतिशत ही मतदान हुआ। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 3 प्रतिशत वोटिग कम हुई है। इस बार वोटरों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पोलिग बूथों की संख्या भी बढ़ाई गई थी। इसके बावजूद पोलिग प्रतिशत कम रह गया। इस बार शहर में कुल 22 जगहों पर 75 पोलिग स्टेशन पर कुल 597 पोलिग बूथ तैयार किए गए थे। जिन पर मतदान हुआ था। इन पोलिग स्टेशनों पर हुआ सबसे ज्यादा मतदान

पोलिग स्टेशन प्रतिशत

सेक्टर-25 (जीएमएचएस) और सेक्टर-53 (जीएमएस) 85.41

आंगनवाड़ी बिल्डिंग नंबर-2 मलोया कॉलोनी 84.59

गवर्नमेंट हाई स्कूल मलोया कॉलोनी 84.52

आंगनवाड़ी बिल्डिग नंबर-4 डड्डूमाजरा कॉलोनी 84.22

जीएमएचएस इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा 83.64

जीएसएसएस, डड्डूमाजरा कॉलोनी 83.44

आरआइएमटी स्कूल मनीमाजरा 83.32 इन पोलिग स्टेशनों पर हुआ सबसे कम मतदान

पोलिग स्टेशन प्रतिशत

गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर-31सी 47.05

गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर-47 50.58

गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर-26 51.17

गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-20 बी 51.79

केएंडके स्कूल सेक्टर-42सी 52.21

गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर-43ए 53.76

गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर-54 55.09

chat bot
आपका साथी