पंजाब यूनिवर्सिटी में एक परिवार के संपर्क में आई 60 साल की बुजुर्ग समेत तीन लोग संक्रमित

सेक्टर-23 में जो 39 साल की महिला संक्रमित पाई गई है उसके संपर्क में तीन स्वजनों के अलावा तीन अन्य लोग भी आए थे। सभी छह लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 07:45 PM (IST)
पंजाब यूनिवर्सिटी में एक परिवार के संपर्क में आई 60 साल की बुजुर्ग समेत तीन लोग संक्रमित
पंजाब यूनिवर्सिटी में एक परिवार के संपर्क में आई 60 साल की बुजुर्ग समेत तीन लोग संक्रमित

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। शहर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। सोमवार काे जो तीन नए पॉजिटिव केस सामने आए। उनमे हाल ही में पंजाब यूनिवर्सिटी में आए कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए सेक्टर-29 की 60 साल की बुजुर्ग महिला, सेक्टर-41 में 15 साल का बच्चा और सेक्टर-23 में 39 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। सेक्टर-23 में सोमवार को जो 39 साल की महिला काेरोना संक्रमित पाई गई। इस महिला के संपर्क में परिवार के तीन लोग और उनके संपर्क में तीन लोग थे। इन सभी छह लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट मंगलवार सुबह तक आएगी।

शहर में अभी तक 434 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हाे चुकी है। शहर में इस समय 79 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि शहर में अब तक 349 कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं।

29 लोगों के सैंपल भेजे टेस्टिंग के लिए

सोमवार को 29 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए। इन सबकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। शहर में अभी तक 7548 लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमें से 7038 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शहर में राेजाना रैपिड सैंपलिंग के जरिए 25 से 30 लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे जा रहे हैं।

सूद धर्मशाला से बापूधाम के चार लोग हुए डिस्चार्ज

सोमवार को सेक्टर-22 के सूद धर्मशाला से चार कोरोना पॉजिटिव लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। यह सभी लोग सेक्टर-26 स्थित बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले हैं। इनमें 63 साल का बुजुर्ग, 34 साल का पुरुष, पांच साल की बच्ची और 27 साल की युवती शामिल थी।

नौ लोगों को होम आइसोलेशन से किया गया डिस्चार्ज

कोरोना के नौ संदिग्ध लोगों को सोमवार को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। इन नौ लोगों में सेक्टर-9 की 27 साल की युवती, मनीमाजरा के 46 साल के पुरुष, सेक्टर-21 के 44 साल के पुरुष, सेक्टर-16 के 35 साल के पुरुष, 60 साल के बुजुर्ग, पांच साल की बच्ची, गांव दड़वा के 24 दिन की बच्ची, 48 साल की महिला और 26 साल की युवती को 17 दिन के होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी