आज से आएंगे सरकारी स्कूलों में 50 फीसद शिक्षक

शिक्षा विभाग द्वारा 17 जून से शहर के सरकारी स्कूलों में 33 फीसद टीचर्स को बुलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:10 AM (IST)
आज से आएंगे सरकारी स्कूलों में 50 फीसद शिक्षक
आज से आएंगे सरकारी स्कूलों में 50 फीसद शिक्षक

वैभव शर्मा, चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग द्वारा 17 जून से शहर के सरकारी स्कूलों में 33 फीसद टीचर्स को बुलाया जा रहा है। अब विभाग ने स्कूलों में 50 फीसद टीचर्स बुलाने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत आज से स्कूलों में 50 फीसद टीचर्स आएंगे। विभाग ने टीचर्स के लिए कई नई गाइडलाइंस भी जारी की है। वहीं सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग जुलाई माह से स्कूलों में सौ फीसद स्टाफ बुलाने की भी तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग ने सभी स्कूलों से कोराना वायरस से निपटने के लिए एमएचए के दिशानिर्देश फोलो करने का आदेश दिया है। किसी भी स्टूडेंट्स से नहीं मांगी जाएगी फीस

स्कूल फीस को लेकर शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी स्कूल स्टूडेंट्स से फीस नहीं मांगेंगे। उसके अलावा फीस न देने की शर्त पर कोई भी स्कूल एडमिशन फार्म लेने से इन्कार नहीं कर सकते। बच्चे का पिछले स्कूल का डिटेल मा‌र्क्स कार्ड देखकर ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऑनलाइन पढ़ाई में भी होगा ब्लैक बोर्ड का प्रयोग

ऑनलाइन पढ़ाई के समय टीचर ब्लैक बोर्ड पर प्रश्नों को हल करेंगे। उस सवाल को हल करने के बाद टीचर उसकी वीडियो बनाकर बच्चों को भेजेंगे। हालांकि विभाग ने इस फार्मेट पर टीचर्स को काम शुरू करने का आदेश दिया है। आने वाले समय में ऑनलाइन पढ़ाई इसी फार्मेट में होगी। उसके अलावा टीचर्स, बच्चों के रजिस्टर मेनटेन करने और पेंडिग पड़े दूसरे फंड को भी पूरे करना होगा। 50 फीसद टीचस बुलाने का फैसला सोच समझकर लिया गया है। कई नई गाइडलाइंस जारी की गई है जो आगामी ऑनलाइन पढ़ाई को ध्यान में रचा कर किया गया है। बच्चों से फिलहाल कोई भी फीस मांगने पर पूरी तरह मनाई है।

-अलका मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी