चंडीगढ़ में 4 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल

चंडीगढ़ प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की है। नई नोटिफिकेशन के मुताबिक शनिवार मध्यरात्रि 12 बजे से पेट्रोल व डीजल चार रुपये तक सस्ता हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 01:18 AM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 01:18 AM (IST)
चंडीगढ़ में 4 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
चंडीगढ़ में 4 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की है। नई नोटिफिकेशन के मुताबिक शनिवार मध्यरात्रि 12 बजे से पेट्रोल व डीजल चार रुपये तक सस्ता हो जाएगा। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए जहां केंद्र सरकार ने वीरवार को एक्साइज ड्यूटी 1.50 रुपये घटाने का फैसला किया। जिससे जनता को पेट्रोल व डीजल के रेट पर 2.50 पैसे की राहत मिली। वहीं, शुक्रवार को यूटी प्रशासन द्वारा पेट्रोल व डीजल पर वैट घटाए जाने से पेट्रोल व डीजल के दाम में 1.50 रुपये की राहत मिली। देखा जाए तो चंडीगढ़ के लोगों को पेट्रोल व डीजल के दाम पर कुल चार रुपये का फायदा हुआ है। अब पेट्रोल व डीजल चार रुपये सस्ता मिलेगा। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने जब अक्टूबर 2017 को पेट्रोल व डीजल के वैट में 5 प्रतिशत की कटौती की थी। तब चंडीगढ़ प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल व डीजल की एक्साइज ड्यूटी में चार से पांच प्रतिशत तक कटौती की थी। जिसके चलते तीन से चार रुपये तक पेट्रोल व डीजल के दाम में गिरावट आई थी। यूटी ने पेट्रोल व डीजल पर घटना इतना वैट

प्रशासन ने शुक्रवार को जो नोटिफिकेशन जारी की, उसके मुताबिक चंडीगढ़ में पेट्रोल पर वैट पहले 19.74 प्रतिशत वसूल किया जा रहा था, जोकि घटाकर अब 17.45 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, चंडीगढ़ में डीजल पर वैट पहले 11.40 प्रतिशत था, अब डीजल पर वैट घटाकर 9.02 प्रतिशत हो गया है। पंचकूला और मोहाली से इतना सस्ता मिलेगा चंडीगढ़ में पेट्रोल व डीजल

चंडीगढ़ में पेट्रोज व डीजल शनिवार मध्यरात्रि से चार रुपये सस्ता हो जाएगा। जिससे चंडीगढ़ में पेट्रोल पंचकूला के मुकाबले चार रुपये और मोहाली के मुकाबले 7 रुपये सस्ता मिलेगा। वहीं, चंडीगढ़ में डीजल पंचकूला के मुकाबले 3 से 4 रुपये तक और मोहाली के मुकाबले दो से तीन रुपये सस्ता मिलेगा। किस केंद्रशासित प्रदेश में पेट्रोल व डीजल पर कितना है वैट

यूटी पेट्रोल डीजल

अंडमान एंड निकोबार 6 प्रतिशत 6 प्रतिशत

चंडीगढ़ 17.45 प्रतिशत 9.02 प्रतिशत

दादर एवं नगर हवेली 20 प्रतिशत 15 प्रतिशत

दमन एवं दीव 20 प्रतिशत 15 प्रतिशत

पुडुचेरी 21.15 प्रतिशत 17.15 प्रतिशत

5 अक्टूबर को चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में पेट्रोल व डीजल के दाम

शहर पेट्रोल डीजल

चंडीगढ़ 78.45 रुपये 70.97 रुपये

पंचकूला 80.20 रुपये 71.85 रुपये

मोहाली 87.57 रुपये 73.38 रुपये

chat bot
आपका साथी