Corona पर कर्फ्यू : नियम तो़ड़ने वाले 3769 लोग राउंडअप व 95 गिरफ्तार; 105 गाड़ियां जब्त

पुलिस ने बेवजह घूमने वाले 1614 लोगों की राउंडअप और 105 गाड़ियां जब्त कर ली हैं। पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 12:46 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 06:09 PM (IST)
Corona पर कर्फ्यू : नियम तो़ड़ने वाले 3769 लोग राउंडअप व 95 गिरफ्तार; 105 गाड़ियां जब्त
Corona पर कर्फ्यू : नियम तो़ड़ने वाले 3769 लोग राउंडअप व 95 गिरफ्तार; 105 गाड़ियां जब्त

चंडीगढ़, [कुलदीप शुक्ला]। शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू कर्फ्यू को तोड़ने पर शनिवार सुबह आठ बजे तक पुलिस ने कुल 3769 लोगों को राउंअडप और 95 लोगों को धारा 188 के तहत गिरफ्तार कर लिया। जबकि, एक आरोपित के खिलाफ धारा 188 के साथ 185, 279, 270 के तहत केस दर्ज किया गया। अब तक इन सभी धाराओं के तहत प्रोफेसर सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका हैं। वही, पुलिस ने बेवजह घूमने वाले 1614 लोगों की राउंडअप और 105 गाड़ियां जब्त कर ली हैं। पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

कर्फ्यू में छूट पर गाड़ी से निकलने वाले जा रहे पैदल 

चंडीगढ़ में प्रशासन के आदेशानुसार कर्फ्यू में लोगों को छूट दी गई है। जिसमें एक परिवार से एक व्यक्ति जरुरत की चीजें खरीदने सुबह 10 से शाम छह बजे तक बाहर जा सकता है। लेकिन, वह किसी वाहन नहीं बल्कि पैदल जाएगा। इसके बावजूद गाड़ियों से सामान खरीदने निकले लोगों की गाड़ियां जब्त कर पुलिस उन्हें पैदल घर भेज रही है। पुलिस ने सभी जब्त गाड़ियों को सेक्टर-29 ट्रैफिक लाइन और सेक्टर-23 में खड़ी करवा दी है। वहीं, गिरफ्तार लोगों के लिए सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम और मनीमाजरा स्पोटर्स कांम्लेक्स में वैकल्पिक जेल में बनी है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मनाही के बावजूद चल रहे ऑटो

शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मनाही के बावजूद ऑटो  चालक गाड़ी निकालने से बाज नही आ रहे है। अभी तक शहर में चलने वाले 45 ऑटो राउंडअप और छह जब्त किए जा चुके हैं। इसके साथ 958 दो पहिया और 504 चार पहिया वाहन राउंडअप किए जा चुके हैं। जबकि , 82 दो पहिया और 22 चार पहिया वाहन जब्त हो चुके हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी