रिटायरमेंट के 35 साल बाद भी स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट ने रखा याद, शुक्रिया

डिपार्टमेंट और दैनिक जागरण की तरफ से रामदत्त शर्मा को भी सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 08:17 PM (IST)
रिटायरमेंट के 35 साल बाद भी स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट ने रखा याद, शुक्रिया
रिटायरमेंट के 35 साल बाद भी स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट ने रखा याद, शुक्रिया

विकास शर्मा, चंडीगढ़ : स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स-7 में आयोजित भगत सिंह मेमोरियल वेटरंस बैडमिटन चैंपियनशिप में स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट और दैनिक जागरण की तरफ से रामदत्त शर्मा को भी सम्मानित किया गया। शर्मा मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं और उन्होंने वर्षो स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट में अपनी सेवाएं दी हैं। रामदत्त बताते हैं कि जब वे चंडीगढ़ आए तो बस अड्डा तक नहीं था, उन्होंने वर्षो धक्के खाए और फिर स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट में बतौर चौकीदार उन्हें नौकरी मिल गई। इसके बाद उनके लिए स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट ही घर बन गया। उनके सामने एक-एक करके स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स बनते गए और कई अधिकारियों ने अपनी मेहनत से चंडीगढ़ में स्पो‌र्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिया। मिल्खा सिंह के साथ भी दौड़े हैं रामदत्त

रामदत्त बताते हैं कि पहले लोग और अधिकारी बड़े मिलनसार थे, वह हमेशा बात करके ही जाया करते थे। इतना ही नहीं मिल्खा सिंह भी पहले अकसर स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स-7 में दौड़ लगाने आते थे, वह भी उनसे बात किए बिना नहीं जाते थे। वह कई बार तो वह मुझे अपने साथ ही दौड़ाते थे। इसी दौरान मुझे भी दौड़ने का शौक लगा और मैंने कई मास्टर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, यह शौक अभी है और मैं अभी भी दौड़ता हूं। मेरे लिए बेहद खास है यह पल

रामदत्त ने बताया कि उन्होंने वर्षो स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स-7 में चौकीदारी की है, ऐसे में स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट के बड़े बड़े अधिकारियों के सामने जब नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर अनिल गर्ग ने मुझे सम्मानित किया तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। यह पल मेरे लिए बेहद खास था, मैं शुक्रगुजार हूं कि स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट का जिसने रिटायरमेंट के 35 साल भी बाद मेरी सेवाओं को याद रखा और मुझे सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी