ड्रग्स मामले मे 18 आरोपियो की विदेशी प्रॉपर्टीज जाचने के आदेश

-ईडी ने जांच के लिए लगाई थी अर्जी, विदेश मत्रालय यूके व कनाडा भेजेगा आदेश पत्र --- जागरण्

By Edited By: Publish:Sun, 21 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jan 2018 09:26 AM (IST)
ड्रग्स मामले मे 18 आरोपियो की विदेशी प्रॉपर्टीज जाचने के आदेश
ड्रग्स मामले मे 18 आरोपियो की विदेशी प्रॉपर्टीज जाचने के आदेश

-ईडी ने जांच के लिए लगाई थी अर्जी, विदेश मत्रालय यूके व कनाडा भेजेगा आदेश पत्र

---

जागरण सवाददाता, मोहाली: सीबीआइ की विशेष अदालत ने ड्रग्स मामले के 18 आरोपियो की विदेश मे प्रॉपर्टीज के जाच के आदेश जारी कर दिए है। शनिवार को सीबीआइ के जज एमएस गिल ने इस पर फैसला सुनाया। अदालत ने अनूप सिह काहलो, रणजीत कौर, मन प्रीत सिह, दलजीत सिह, सुखराज सिह कग, निरकार सिह ढिल्लो, लहिबर सिह, रणजीत सिह औजला, अमरजीत सिह कुनार, टोनी प्रमोद शर्मा, प्रदीप सिह धालीवाल, दविदर सिह नरवाल, हरमिदर सिह, परमिदर सिह व रॉय बहादुर निरवाल की कनाडा मे स्थित प्रॉपर्टीज की जाच के लिए कहा है। वही अदालत की ओर से मदन लाल और कुलवत सिह की यूके मे स्थित प्रॉपर्टीज की जाच के भी आदेश दिए है। गौरतलब है कि ईडी की ओर से अदालत मे एक अर्जी देकर उक्त आरोपियो की प्रॉपर्टीज की जाच करने के आदेश देने के लिए कहा गया था। अदालत ने इडी के वकील की जगजीत सिह सराओ की दलीलो के बाद प्रॉपर्टीज की जाच के आदेश दिए।

अब आगे क्या?

ईडी अदालत के आदेशो को अप ने जालधर स्थित विभाग मे भेजेगी। इसके बाद इन आदेशो को जालधर दिल्ली स्थित मुख्यालय मे भेजा जाएगा। जहा से ये आदेश विदेश मत्रालय जाएगे। विदेश मत्रालय फिर इन आदेशो को यूके व कनाडा भेजेगी। वहा की अदातलो मे ये आदेश जाएगा, अगर आरोप सिद्धू होते है, तो प्रॉपर्टीज को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी