एकेएसआइपीएस-45 को पहली पारी में मिली बढ़त

जागरण संवाददाता, चंडीगढ: अंडर-19 इटर अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट के दो दिवसीय मुकाबले में एकेएसआइपीएस-

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 10:00 PM (IST)
एकेएसआइपीएस-45 को पहली पारी में मिली बढ़त
एकेएसआइपीएस-45 को पहली पारी में मिली बढ़त

जागरण संवाददाता, चंडीगढ: अंडर-19 इटर अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट के दो दिवसीय मुकाबले में एकेएसआइपीएस-45 की पहली पारी के 107 रन के जवाब में राणा क्रिकेट अकादमी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 28 ओवर में मात्र 87 रनों पर सिमट गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर एकेएसआइपीएस-45 ने दूसरी पारी में 22 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। एकेएसआइपीएस-45 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.1 ओवर में सभी विकेट खोकर पहली पारी में 107 रन ही बनाए। जिसमें मोनू ने 20 रन, दिव्याशु ने 17 रन बनाए। राणा क्रिकेट अकादमी की ओर से गगन शर्मा ने 18 रन देकर 4 विकेट व धु्रव ठाकुर ने 26 रन देकर 2 विकेट झटके। जवाब में पहली पारी में राणा क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सकें और पूरी टीम 28 ओवर में मात्र 87 रनों पर सिमट गई। जिसमें गगन शर्मा ने सबसे अधिक 37 रन व कौशल ने 11 रन की पारी खेली। एकेएसआइपीएस-45 की तरफ से अनिकेत चौहान ने 32 रन देकर 4 विकेट व जसकिरत ने 29 रन देकर 3 विकेट झटके। एकेएसआइपीएस-45 की दूसरी पारी में भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सकें और टीम ने 22 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। जसकिरत ¨सह 39 रन तथा अक्षय 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। कौशल व आयुष ने 1-1 विकेट हासिल किए।

chat bot
आपका साथी