एलुमनी मीट में जरुरतमंद छात्राओं को दिए बीस हजार

जासं, पंचकूला: राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला में द्वितीय पूर्व छात्र मिलन(एलुमनी मीट) स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 08:27 PM (IST)
एलुमनी मीट में जरुरतमंद छात्राओं को दिए बीस हजार
एलुमनी मीट में जरुरतमंद छात्राओं को दिए बीस हजार

जासं, पंचकूला: राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला में द्वितीय पूर्व छात्र मिलन(एलुमनी मीट) समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अर्थशास्त्र के अध्यापक एके गर्ग, संस्कृत अध्यापक जयदेव एवं वाईस प्रिंसीपल डॉ. आशुतोष शर्मा ने किया। एलुमनी कमेटी के सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान एके गर्ग ने कहा कि भूतपूर्व छात्रों की सफलता देखकर बहुत खुशी हुई है। उन्होंने पूर्व छात्राओं द्वारा महाविद्यालय की बढ़ोतरी के लिए किये प्रयासों की प्रशंसा की। समारोह में 2009 से 2016 तक के पास आउट छात्राओं ने भाग लिया। एलुमनी मीट इंचार्ज डॉ. उर्मिल सांगवान ने बताया कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद छात्राओं को वित्तीय सहायता देना, रक्तदान शिविर एवं सामाजिक विषयों पर जागरुकता फैलाना है। इस अवसर पर पूर्व छात्राओं ने महाविद्यालय की जरुरतमंद छात्राओं को 20 हजार रुपये की राशि दी।

chat bot
आपका साथी