Punjab News: पंजाब में BJP की 15 सदस्‍यीय चुनाव कमेटी गठित, सुनील जाखड़ ने संभाली कमान; यहां देखें लिस्‍ट

Punjab Politics पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 15 सदस्‍यीय चुनाव कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी की कमान सुनील जाखड़ ने संभाली है। जाखड़ ने पंजाब के ताजा हालातों को लेकर शुक्रवार 1 मार्च को कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। भाजपा प्रदेश की महिला मोर्चा की चेयरपर्सन जय इंदर कौर भी इस कमेटी के सदस्य होंगी।

By Himani Sharma Edited By: Himani Sharma Publish:Thu, 29 Feb 2024 04:19 PM (IST) Updated:Thu, 29 Feb 2024 04:28 PM (IST)
Punjab News: पंजाब में BJP की 15 सदस्‍यीय चुनाव कमेटी गठित, सुनील जाखड़ ने संभाली कमान; यहां देखें लिस्‍ट
पंजाब में BJP की 15 सदस्‍यीय चुनाव कमेटी गठित (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर के चुनाव कमेटी का गठन कर दिया है। 15 सदस्यीय इस कमेटी के अध्यक्ष प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ होंगे। वहीं, जाखड़ ने पंजाब के ताजा हालातों को लेकर शुक्रवार 1 मार्च को कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में लोक सभा चुनाव व किसान संघर्ष के कारण उत्पन्न हुई स्थिति पर भी चर्चा होगी।

ये होंगे चुनाव कमेटी में शामिल

वहीं, चुनाव कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, इकबाल सिंह लालपुरा, केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, तरुण चुग, पूर्व प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा, मनोरंजन कालिया, अविनाश राय खन्ना, हरजीत सिंह ग्रेवाल, संगठन मंत्री मंथरी श्रीवासुलू, राकेश राठौर, दयाल सिंह सोढ़ी, अनिल सरीन, जगमोहन सिंह राजू और परमिंदर सिंह बराड़ होंगे।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर लाया गया शुभकरण का पार्थिव शरीर, किसानों ने दी श्रद्धांजलि; आठ दिन बाद होगा अंतिम संस्‍कार

जय इंदर कौर भी होंगी इस कमेटी की सदस्‍य

भाजपा प्रदेश की महिला मोर्चा की चेयरपर्सन जय इंदर कौर भी इस कमेटी के सदस्य होंगी। जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सूदन सिंह, पार्टी के प्रदेश प्रभारी विजय रुपाणी और सह प्रभारी नरेंद्र रैना को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: Hoshiarpur Blast: पंजाब के होशियारपुर में रेलवे फाटक पर धमाका, हादसे में गेटमैन जख्‍मी; लोगों में फैली दहशत

chat bot
आपका साथी