मोहाली में मास्क न पहनने पर 11 दिनों में काटे 1452 चालान

इन चालान के भुगतान से प्रशासन को 3 लाख 16 हजार 700 रुपये की राशि प्राप्त हुई है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 05:40 PM (IST)
मोहाली में मास्क न पहनने पर 11 दिनों में काटे 1452 चालान
मोहाली में मास्क न पहनने पर 11 दिनों में काटे 1452 चालान

मोहाली, जेएनएन। एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि केवल 11 दिनों में मास्क न पहनने वाले लोगों के कुल 1452 चालान काटे गए हैं। इन चालान के भुगतान से प्रशासन को 3 लाख 16 हजार 700 रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इसी तरह सामाजिक दूरी न बनाने पर 2000 हजार रुपये का केवल एक ही चालान काटा गया है। इस प्रकार चालानों की कुल राशि 3 लाख 18 हजार 700 रुपये वसूली गई है। 

बीमार बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाने में लापरवाही के मामले में केस दर्ज

सेक्टर-30 बी कंटेनमेंट जोन में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बीमार होने के बाद अस्पताल लेकर जाने में लापरवाही को लेकर बवाल के बाद पुलिस ने स्थानीय निवासी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। कांस्टेबल सचिन की शिकायत पर आरोपित अभिलाष के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वहीं, आरोपित अभिलाष की मां ने पुलिस पर झूठा केस दर्ज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इसकी अधिकारी जांच करवा ले। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेकर अधिकारी इसकी हकीकत तक पहुंच सकते है।

12 ग्राम हेरोइन बरामद

क्राइम ब्रांच ने 12 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपित को सेक्टर-52 टीन कॉलोनी के समीप गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान स्थानीय निवासी राकेश के तौर पर हुई है। आरोपित के खिलाफ सेक्टर-36 थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कोर्ट में पेश किया। जहा से उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी