किराया और किस्त जमा करवाने में आ रही दिक्कत

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : टेनामेंट कॉलिंग एंड रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 06:19 PM (IST)
किराया और किस्त जमा करवाने में आ रही दिक्कत

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : टेनामेंट कॉलिंग एंड रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम प्रिंस धवन को किराया व किस्त जमा करवाने में रही दिक्कतें बताई। एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक शर्मा की अध्यक्षता में इन लोगों ने एसडीएम को बताया कि जब से किस्त व किराए को जमा कराने के लिए संपर्क सेंटर में ऑनलाइन सिस्टम किया गया है, तब से उन्हें कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। चैयरमैन दीपक शर्मा ने बताया कि प्रशासन के द्वारा जो सॉफ्टवेयर तैयार किया गया था वह लोगों की मकानों फाइलों के आधार पर था। फाइलें प्रशासन के रिकार्ड में हैं। ऐसे में इन फाइलों का लोगों के पास कोई दस्तावेज न होने के कारण लोगों को किराया व किस्त को संपर्क सेंटर में जमा करवाने में दिक्कत हो रही है। एसडीएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिन लोगों का किराया व किस्त पहले की तरह नहीं लिया जा रहा उनका किराया 15-20 दिन के अंदर फिर से लेना शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी