फिर गरमाया पूर्व एफसी की पत्नी को रिश्वत का मामला

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के वित्त विभाग के पूर्व वित्त सचिव की पत्नी को मिठाई के डिब्बे म

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 01:05 AM (IST)
फिर गरमाया पूर्व एफसी की  
पत्नी को रिश्वत का मामला

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के वित्त विभाग के पूर्व वित्त सचिव की पत्नी को मिठाई के डिब्बे में दो लाख रुपये की रिश्वत देने का करीब तीन साल पुराना मामला गरमा गया है। पूर्व वित्त सचिव ने स्वयं इस रिश्वत की शिकायत की थी लेकिन तीन साल की लंबी खानापूर्ति के बाद आरोपियों को क्लीनचिट दे दी गई है। पूर्व वित्त सचिव की पत्नी को बर्फी के डिब्बे में दिए गए दो लाख रुपये के मामले को पिछली हुड्डा सरकार के कृषि मंत्री परमवीर सिंह और राज्यपाल तक ने गलत करार देते हुए उच्च स्तरीय जांच की इच्छा जाहिर की थी, मगर जांच तो हुई नहीं, लेकिन पशुपालन विभाग के आरोपी तीन डॉक्टरों ने अधिकारियों से मिलीभगत कर इस पूरे मामले पर परदा डलवा दिया। रोहतक जिले की महम विधानसभा के गांव खेड़ी के बिजेंद्र सिंह ने यह पूरा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और खेल मंत्री अनिल विज की जानकारी में ला दिया है। बिजेंद्र की आज खेल मंत्री विज से मुलाकात भी हुई है, जबकि मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से वीरवार को मुलाकात संभव है। मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में बिजेंद्र सिंह ने 9 फरवरी 2012 को हुए इस पूरे घटनाक्रम की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए विभागीय स्तर पर चले पत्र व्यवहार का पूरा ब्योरा दिया और आरोपी डाक्टरों द्वारा दो लाख रुपये की रिश्वत देने की बात लिखित में स्वीकार करने के बावजूद उन्हें क्लीन चिट दे दिए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए विजिलेंस के दोबारा पूरे मामले की जांच की मांग की है।

chat bot
आपका साथी