बच्चों-महिलाओं ने ली सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

नोट:फोटो सहित। जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ बीते माह की 28 तारीख से महिलाओं व युवतियों के लिए यूटी प

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jun 2015 09:56 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2015 09:56 PM (IST)
बच्चों-महिलाओं ने ली सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

नोट:फोटो सहित।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़

बीते माह की 28 तारीख से महिलाओं व युवतियों के लिए यूटी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा आयोजित सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप का सोमवार को सेक्टर-26 मल्टीपर्पज हॉल में समापन समारोह आयोजित किया गया। जहां डीआइजी अमरजीत सिंह चीमा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिनके अलावा एसपी सिटी व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कैंप में दो अलग-अलग बैच में पांच से 65 वर्षीय कुल 380 बच्चियों व महिलाओं ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली।

इस दौरान डीआइजी ने बीते दिनों सेक्टर-26 टीपीटी लाइट प्वाइंट पर एक महिला से पर्स छीनकर फरार हो रहे झपटमार का पीछा कर उसे पकड़ने वाली महिला कांस्टेबल संतोष कुमारी को भी सम्मानित किया। डीआइजी एएस चीमा ने बहादुरी भरे कार्य के लिए महिला कांस्टेबल को फ‌र्स्ट क्लास प्रशस्ति पत्र व पांच हजार रुपये नगदी इनाम देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी