PGI में 12 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का आरोप- गलत इंजेक्शन से गई जान Chandigarh News

मृतक बच्चे के परिजन पीजीआई में धरने पर बैठ गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीजीआई डायरेक्टर को लिखित शिकायत भी सौंपी है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 01:00 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:11 PM (IST)
PGI में 12 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का आरोप- गलत इंजेक्शन से गई जान Chandigarh News
PGI में 12 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का आरोप- गलत इंजेक्शन से गई जान Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। पीजीआई में सोमवार को जीरकपुर के रहने वाले 12 वर्षीय बच्चे सोनू की कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने से मौत हो गई। कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक बच्चे के परिजन पीजीआई में धरने पर बैठ गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीजीआई डायरेक्टर को लिखित शिकायत भी सौंपी है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने से इंकार कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 12 नवंबर को बीमार सोनू को इलाज के लिए पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे 16 नवंबर को पीजीआइ रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि रविवार शाम को उसे इमरजेंसी से जनरल वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी, तभी नर्स ने उसे इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। इसके बाद सोमवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया। ताया जा रहा है कि सोनू अपने 6 भाई-बहनों में पांचवीं संतान था। उसका पिता बाबूराम एक तबेले में काम करता है। परिजनों ने शक जताया है कि गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण सोनू की मौत हुई है। उन्होंने इस मामले की जांच करने की मांग की है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी