राहुल के समक्ष उठाया पीयू के खराब आर्थिक हाल का मसला

-पूटा अध्यक्ष ने पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी किए जाने की बात उठाई जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ पं

By Edited By: Publish:Thu, 16 Oct 2014 10:02 PM (IST) Updated:Thu, 16 Oct 2014 10:02 PM (IST)
राहुल के समक्ष उठाया पीयू के खराब आर्थिक हाल का मसला

-पूटा अध्यक्ष ने पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी किए जाने की बात उठाई

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर उनके समक्ष यूनिवर्सिटी की आर्थिक हालत का मसला उठाया। पूटा अध्यक्ष रजत संधीर ने कहा कि यूनिवर्सिटी की हालत में सुधार के लिए इसे सेंट्रल फंडिंग यूनिवर्सिटी या फिर सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया जाए। राहुल गांधी ने महज इतना कहा कि उन्होंने इसको लेकर कोशिश की थी।

पूटा कार्यकारिणी सदस्यों ने भी वीरवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के गांधी भवन में राहुल गांधी से मुलाकात की। रजत संधीर ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी की देश में बेहतरीन रैंकिंग आई है। राहुल ने पूछा कि यूनिवर्सिटी के कौन कौन से डिपार्टमेंट अच्छे हैं। रजत ने जवाब दिया कि सभी विभाग बढि़या काम कर रहे हैं। राहुल ने पूछा कि रैंकिंग के लिए कौन कौन से पैरामीटर अपनाए जाते हैं। पूटा सदस्यों ने बताया कि साइटेशन से लेकर यूनिवर्सिटी का इनफ्रास्ट्रक्चर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध में शामिल उसके टीचर व विद्यार्थियों की संख्या पैरामीटरों में शामिल है। इस मौके पर वीसी प्रो. अरुण ग्रोवर तो नहीं पहुंचे लेकिन उन्होंने अपने नुमाइंदे के तौर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर नवदीप गोयल को भेजा। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रधान रोजी एम जोन, नेशनल सेक्रेटरी अजय चिकारा, निगम भंडारी और गोविंद खटड़ा, एनएसयूआई के कोर्डिनेटर वरिंदर ढिल्लों, दलबीर सिंह गोल्डी और कौंसिल के प्रधान दिव्यांश बुद्धिराजा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी