चंडीगढ़ में 115 पॉजिटिव, एक दिन में आए 13 नए केस

कोरोना संक्रमित केस बढ़ने से अब आंकड़े डराने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 06:07 AM (IST)
चंडीगढ़ में 115 पॉजिटिव, एक दिन में आए 13 नए केस
चंडीगढ़ में 115 पॉजिटिव, एक दिन में आए 13 नए केस

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमित केस बढ़ने से अब आंकड़े डराने लगे हैं। मंगलवार को शहर में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। बापूधाम की चेन लगातार लंबी होती जा रही है। सेक्टर-26 बापूधाम से मंगलवार को 10 पॉजिटिव केस आए। जबकि धनास से एक और सेक्टर-30 से दो नए संक्रमित मामले मिले। इनका ट्रीटमेंट शुरू होने के साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट ने कांटेक्ट ट्रेसिग का काम शुरू कर इनके स्वजनों को क्वारंटाइन कर दिया है। 21 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, उनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। बापूधाम से अभी तक 61 मामले आ चुके हैं। बापूधाम के ये 10 पॉजिटिव

सेक्टर-26 बापूधाम के एक ही परिवार के छह सदस्य संक्रमित मिले हैं। यह सभी इसी एरिया के दो पॉजिटिव केस के कम्युनिटी कांटेक्ट में थे। इसी तरह से बापूधाम का ही एक 42 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव मिला है। इस व्यक्ति के 10 फैमिली कांटेक्ट और 15 कम्युनिटी कांटेक्ट को भी ट्रेस कर लिया गया है। इनकी सैंपलिग बुधवार को होगी। बापूधाम की ही चार वर्षीय लड़की, 16 वर्षीय लड़की और 20 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला है। इनकी कांटेक्ट ट्रेसिग का काम शुरू हो चुका है। वहीं, धनास की पुनर्वास कॉलोनी की 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई। इसी महिला के सात फैमिली कांटेक्ट और छह कम्युनिटी कांटेक्ट के सैंपल लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इसी तरह से सेक्टर-30 से दो पॉजिटिव केस आए। जिनमें एक 49 वर्षीय पुरुष और 12 साल की बच्ची संक्रमित मिली है। इसी घर के अन्य सदस्य पहले ही पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। आंकड़ों का हाल

पॉजिटिव केस 115

एक्टिव केस 93

अन्य राज्यों के एक्टिव केस 07

सैंपल टेस्टिड 1713

नेगेटिव मिले 1576

सैंपल रिजेक्ट 01

डिस्चार्ज पेशेंट 21

मौत 01

सैंपल जिनका रिजल्ट पेंडिग 21

chat bot
आपका साथी