दाखिले को लेकर विद्यार्थी व अभिभावाक परेशान

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 10:09 PM (IST)
दाखिले को लेकर विद्यार्थी व अभिभावाक परेशान

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब विश्वविद्यालय में अभी दाखिला का दौर चल रहा है। कैंपस में अभी विद्यार्थियों व अभिभावकों की भीड़ देखने को मिल रही है। सोमवार को पंजाब विश्वविद्यालय स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में बदइंतजामी ने पेरेंट्स को परेशान किया। बारिश के दौरान पेरेंट्स के बैठने तो क्या खड़े होने का भी इंतजाम नहीं था। अपनी बारी का इंतजार कर रहे पेरेंट्स कभी किसी इमारत तो कभी किसी पेड़ के नीचे खड़े नजर आए। दोपहर तक जनरल कैटेगरी में बीकॉम एलएलबी की 67 में से 44 और बीए एलएलबी की 67 में से 46 सीटें भर चुकी थीं। 170 रैंक तक स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया जा चुका था। पहले दिन जनरल कैटेगरी के 500 स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। काउंसलिंग अगले तीन दिन तक जारी रहने वाली है।

chat bot
आपका साथी