अध्यापकों ने स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए दिए 21 हजार

स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए अध्यापकों द्वारा 21 हजार का सहयोगस्कूल में कमरों के निर्माण के लिए अध्यापकों द्वारा 21 हजार का सहयोगस्कूल में कमरों के निर्माण के लिए अध्यापकों द्वारा 21 हजार का सहयोगस्कूल में कमरों के निर्माण के लिए अध्यापकों द्वारा 21 हजार का सहयोगस्कूल में कमरों के निर्माण के लिए अध्यापकों द्वारा 21 हजार का सहयोगस्कूल में कमरों के निर्माण के लिए अध्यापकों द्वारा 21 हजार का सहयोगस्कूल में कमरों के निर्माण के लिए अध्यापकों द्वारा 21 हजार का सहयोगस्कूल में कमरों के निर्माण के लिए अध्यापकों द्वारा 21 हजार का सहयोगस्कूल में कमरों के निर्माण के लिए अध्यापकों द्वारा 21 हजार का सहयोगस्कूल में कमरों के निर्माण के लिए अध्यापकों द्वारा 21 हजार का सहयोग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 04:13 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 04:13 PM (IST)
अध्यापकों ने स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए दिए 21 हजार
अध्यापकों ने स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए दिए 21 हजार

संवाद सूत्र, धनौला, बरनाला :

सरकारी प्राइमरी स्कूल नई बस्ती धनौला में स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए स्कूल के अध्यापकों द्वारा 21 हजार का सहयोग दिया। स्कूल इंचार्ज चरनजीत ¨सह ने बताया कि उन्होंने 10 हजार, सुख¨वदर कौर ने 5 हजार रुपए, बिमला देवी ने तीन हजार रुपए व किरणजीत कौर द्वारा ती हजार रुपए स्कूल में कमरे बनाने के लिए चल रहे काम में सहयोग डाला है। उन्होंने बताया कि स्कूल के निर्माण तहत सांसद भगवंत मान द्वारा भी 2 लाख 20 हजार रुपए की ग्रांट आई थी। गौर हो कि इससे पहले स्कूल अध्यापक अनुबाला द्वारा अपनी लड़की के जन्मदिन की खुशी में 11 हजार रुपये निर्माण के लिए दिए थे। इस अवसर पर गुरुद्वारा रविदास कमेटी प्रधान रौशन ¨सह, बूटा ¨सह, जगजीत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी