रिटायर्ड मिल्क प्लांट इंप्लाइज एसोसिएशन ने की बैठक

संस, ब¨ठडा रिटायर्ड मिल्क प्लांट इंप्लाइज वेरका एसोसिएशन की बैठक सोमवार को टीचर होम म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Mar 2017 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 06 Mar 2017 07:00 PM (IST)
रिटायर्ड मिल्क प्लांट इंप्लाइज एसोसिएशन ने की बैठक
रिटायर्ड मिल्क प्लांट इंप्लाइज एसोसिएशन ने की बैठक

संस, ब¨ठडा

रिटायर्ड मिल्क प्लांट इंप्लाइज वेरका एसोसिएशन की बैठक सोमवार को टीचर होम में संपन्न हुई। बैठक में समूह सदस्यों ने ईपीएफ पेंशन स्कीम 1995 पर विचार किया गया। इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से साल 2004 से इस पेंशन को महंगाई भत्ते के अनुसार समय-समय पर रिव्यू नहीं किया गया। जिस कारण तकरीबन तीन करोड़ ईपीएफ पेंशन धारक नुकसान का बोझ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बाबत प्रधान मंत्री और केंद्र सरकार को मांग पत्र भेजा गया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इसे रिव्यू करके ईपीएफ पेंशन धारकों को उनका बनता बकाया दे।

chat bot
आपका साथी