ट्राले का टायर टूट कर बाइक सवार से टकराया

नन्ही छांव चौक में एक ट्राले का अगला टायर टूट कर सड़क पर खड़े मोटरसाइकिल सवार से टकरा गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 05:03 PM (IST)
ट्राले का टायर टूट कर बाइक सवार से टकराया
ट्राले का टायर टूट कर बाइक सवार से टकराया

जासं, बठिडा : नन्ही छांव चौक में एक ट्राले का अगला टायर टूट कर सड़क पर खड़े मोटरसाइकिल सवार से टकरा गया, जिससे मोटरसाइकल सवार घायल हो गया। सहारा जनसेवा की लाइफ सेविग टीम के सदस्य मनीकर्ण शर्मा एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे व घायल को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया। घायल की पहचान इकबाल सिंह पुत्र सुच्चा सिंह के तौर पर हुई। वह गांव दान सिंह वाला से जस्सी चौक डिपो पर जा रहा था। हादसे में उसकी टांग टूट गई।

इसके अलावा हनुमान चौक में एक एक्टिवा सवार युवक संतुलन बिगड़ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सहारा जनसेवा की लाइफ सेविग टीम के सदस्य संदीप गिल मौके पर पहुंचे व जख्मी एक्टिवा सवार सुखविदर सिंह पुत्र रणजीत सिंह वासी अजीत रोड को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया।

chat bot
आपका साथी