पानी की निकासी न होने पर किया प्रदर्शन

बठिडा में मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश के कारण पूरे शहर में पानी जमा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:52 PM (IST)
पानी की निकासी न होने पर किया प्रदर्शन
पानी की निकासी न होने पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बठिडा :

बठिडा में मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश के कारण पूरे शहर में पानी जमा हो गया। इसकी निकासी के लिए निगम के पास पुख्ता प्रबंध न होने के कारण स्लज कैरियर भी टूट गया। वहीं माडल टाउन फेस-1 से पानी की निकासी न होने पर विरोध में लोगों ने बीडीए दफ्तर के पास धरना लगाकर रोड़ को बंद कर दिया। इस दौरान लोगों द्वारा निगम से पानी की निकासी के लिए मोटरें चलाने की मांग की गई। प्रदर्शन के समय सुशील जिदल ने बताया कि बेशक बठिडा में ज्यादा बारिश हुई है, लेकिन माडल टाउन फेस-1 के क्वार्टरों में ज्यादातर गरीब लोग रहते हैं। जिनको कोई सुविधा नहीं दी जाती। निगम अधिकारियों को जब पानी निकासी के लिए बोला जाता है तो उनको सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, जिस कारण उनका काफी नुकसान हो गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही हालात रहे तो उनके द्वारा संघर्ष किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी