युवक के परिजनों ने थाना का घेराव किया

पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में लोगों ने थाने का घेराव किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:10 AM (IST)
युवक के परिजनों ने थाना का घेराव किया
युवक के परिजनों ने थाना का घेराव किया

जासं, रामपुरा फूल : रामपुरा के दशमेश नगर गली नंबर चार के व्यक्ति ने 15 फरवरी को गाड़ी छीनने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने और थाने से धमकी मिलने के बाद घर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में रविवार को लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।

रामपुरा फूल की जनकल्याण संस्था के साथ यूनाइडेट अकाली दल के भाई जफरवाला, भाई मोहकम सिंह व भाई मनासा ने धरना देने के साथ साथ थाने का गेट बंद कर दिया। वहीं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने और उसकी गाड़ी छीनने वालों पर मामला दर्ज करने की मांग की। नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने 24 घंटे में आरोपितों पर मामला दर्ज नहीं किया तो अनिश्चितकाल के लिए थाने का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे।

जनकल्याण सभा के प्रधान सीता राम दीपक, भाई जफरवाला अमृतसर ने कहा कि पुलिस थानों में लोगों के साथ धक्केशाही की जा रही हैं। वहीं नशा व आपराधिक लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है। इसके चलते लोगों को इंसाफ नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि रामपुरा फूल में स्थित दशमेश नगर की गली नंबर चार में ट्राला चलाने के साथ चक्की में काम करने वाला मनप्रीत सिंह काफी दिन से मानसिक तौर पर परेशान था। ढाई माह पहले मनप्रीत सिंह गाड़ी लेकर रेलवे स्टेशन के पास जा रहा था। इस दौरान कुछ लोग उसकी गाड़ी छीनकर भाग गए थे। इसके बाद मामले की शिकायत रामपुरा थाना में की। काफी दिन बीतने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने के चलते सुबह वह थाना रामपुरा में गया व वहां दी गई शिकायत के संबंध में तैनात एक एएसआइ ने थाने में उसे बेइज्जत किया गया। इसी बात से आहत मनप्रीत सिंह ने घर में खुदकुशी करने की कोशिश की थी, लेकिन उसे बचाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था। जहां हालत गंभीर होने पर उसे बठिडा सिविल अस्पताल में रैफर कर दिया। इससे साफ दिखाई दे रहा है कि एक पक्ष धक्केशाही कर रहा है व पुलिस उसका साथ दे रही है। मामले को लेकर जनकल्याण सभा के सदस्यों ने पिछले दिनों धरना भी लगाया लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

chat bot
आपका साथी