पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका

देहाती मजदूर सभा की तरफ से वीरवार को गांव कालझरानी में रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 04:19 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 04:19 PM (IST)
पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका
पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका

जागरण संवाददाता, बठिडा : देहाती मजदूर सभा की तरफ से वीरवार को गांव कालझरानी में रोष प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन पेट्रोल और डीजल की बढ़ाई जा रही कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका गया। जिला प्रधान मिट्ठू सिंह घुद्दा तथा जिला कमेटी मेंबर भोला सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अंतर्राष्ट्रीय मंडी में कच्चा तेल वर्ष 2014 के मुकाबले आज 160 प्रति बैरल सस्ता खरीद के भी खपतकारों को लूट रही है। पेट्रोल और डीजल पर विभिन्न टैक्स और एक्साइज ड्यूटी लगाकर पेट्रोल और डीजल बेहद महंगे भाव पर बेच रही है। मौजूदा अंतरराष्ट्रीय भाव के अनुसार पेट्रोल का रेट 35 प्रति लीटर से अधिक नहीं होना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार लोगों को बुरा हाल करने पर तुली हुई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण अन्य वस्तुएं भी महंगी हो गई हैं। नेताओं ने 8 जुलाई को बठिडा में की जाने वाली जिला स्तरीय रैली में भी शामिल होने का एलान किया।

इस मौके पर कुलदीप कौर, बलजीत कौर, छिद्रपाल कौर, रानी कौर, इंद्रजीत कौर, ज्ञान सिंह, भगवान सिंह, स्वर्ण सिंह, छोटा सिंह भी मौजूद थे। देहाती मजदूर सभा की ओर से गांव गहरी बुट्टर व रुलदु सिंह वाला में भी प्रदर्शन करके केंद्र सरकार के पुतले फूंके।

chat bot
आपका साथी