तीन माह में तीसरी बार काटन फैक्ट्री की वैन हादसाग्रस्त, दस घायल

गांव जीवन सिंह वाला स्थित गर्ग काटन फैक्ट्री की वैन शुक्रवार को हादसाग्रस्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:07 AM (IST)
तीन माह में तीसरी बार काटन फैक्ट्री की वैन हादसाग्रस्त, दस घायल
तीन माह में तीसरी बार काटन फैक्ट्री की वैन हादसाग्रस्त, दस घायल

जासं,बठिडा : गांव जीवन सिंह वाला स्थित गर्ग काटन फैक्ट्री की वैन शुक्रवार को हादसाग्रस्त हो गई। हादसे में 8 महिला वर्कर घायल हो गए, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी महिलाओं को सिविल अस्पताल बठिडा में इलाज चल रहा है। वहीं हादसे में एक युवती की टांग टूटने के बाद उसका आपरेशन किया गया है। हादसा शुक्रवार सुबह तब हुआ जब वह फैक्ट्री की गाड़ी दयालपुरा मिर्जा रोड गांव जलाल के पास एक पेड से जा टकराई। गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को नींद आ गई और गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह हादसा ग्रस्त हो गई। तीन माह पहले भी इसी फैक्ट्री की गाड़ी एक पेड़ से टकराई थी, जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि 12 लोग घायल हुए थे। इसके अलावा करीब एक माह पहले भी इसी फैक्ट्रीकी गाड़ी हादसा का शिकार हुई, जिसमें आठ महिलाएं घायल हो गई थी। आए दिन हादसे होने के बावजूद फैक्ट्री संचालकों की तरफ से गाड़ी की दशा सुधारने व अनुभवी ड्राइवर रखने के मामले में लगातार लापरवाही सामने आ रही है।

शुक्रवार को घटित हादसे में गांव जीवन सिंह वाला में स्थिति गर्ग स्पिनिग मिल की गाड़ी रमनदीप सिंह ड्राइवर चला रहा था। वह मलोट व आदमपुरा व जलाल से महिला वर्करों को घरों से गाड़ी में बिठाने के लिए सुबह 5 बजे के करीब निकला था। इस दौरान करीब 22 महिलाओं को गाड़ी में बिठाकर जब वह दयालपुरा मिर्जा रोड पर गांव जलाल के पास पहुंचा तो अचानक से उसका गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया व तेज रफ्तार गाड़ी पेड से टकराकर हादसाग्रस्त हो गई। इस हादसे में राजविदर कौर वासी जलाल, कर्मजीत कौर वासी जलाल, अमरजीत कौर, सुखबीर कौर वासी आदमपुरा, अमरजीत कौर वासी भाईरुपा, सर्वजीत कौर, सलवा कौर वासी आदमपुरा व ड्राइवर रमनदीप सिंह घायल हो गए। घायलों को समाज सेवी संस्थाओं व पुलिस की मदद से बठिडा स्थित सिविल अस्पताल में उपचार कगे लिए पहुंचाया गया। जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी