प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश

जस्टिस जसबीर सिंह ने शहर के अंदर प्लास्टिक के मुकम्मल खात्मे के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 05:04 PM (IST)
प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश
प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश

जागरण संवाददाता, बठिडा : जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स मैनेजमेंट कमेटी की वीरवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस जसबीर सिंह ने शहर के अंदर प्लास्टिक के मुकम्मल खात्मे के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार या शहर वासी प्लास्टिक का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत बनती कार्रवाई अमल में लाई जाए।

उन्होंने शहर के अंदर कूड़ा-कर्कट की संभाल के लिए अधिकारियों से आवश्यक सुझाव भी मांगे। उन्होंने कचरे की संभाल के लिए चल रहे कूड़ा डंप तथा प्लास्टिक के खात्मे के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेते हुए कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए चालान और जुर्माने के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी हासिल की। इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कूड़े कर्कट की संभाल के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए मानसा रोड पर कूड़ा डंप बनाया गया है। शहर के सभी 50 वार्डों से निकलने वाला पूरा कूड़ा हर रोज विभिन्न वाहनों से कचरा डंप पर पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा नगर निगम की ओर से गठित की गई टीमें रोजाना घर घर जाकर शहर के वार्डों में गीला और सूखा कचरा इकट्ठा कर रहे हैं तथा लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। गठित की गई टीमें शहर में कैंप लगाकर गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने के बारे में लोगों को बता रहे हैं। इसके अलावा शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से अब तक 269 चालान करके 117500 जुर्माना भी वसूल किया जा चुका है। बैठक में डीसी श्रीनिवासन, एसएसपी नानक सिंह, सिविल सर्जन अमरीक सिंह संधू, एडीसी सुखबीर सिंह सिद्धू, पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के इंजीनियर हरविदर सिंह, डीडीपीओ हरजिदर सिंह, स्पेशल टास्क कमेटी के सभी प्रतिनिधि और समूह नगर कौंसिलों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी