भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम तोड़ा, चोरी की आशंका

खेल स्टेडियम के समक्ष गुरुद्वारा रोड पर लगे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को तोड़ लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 06:06 AM (IST)
भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम तोड़ा, चोरी की आशंका
भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम तोड़ा, चोरी की आशंका

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल : सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि चोरों द्वारा स्थानीय खेल स्टेडीयम के समक्ष गुरुद्वारा रोड पर लगे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को तोड़ लिया गया। घटना के बाद मंगलवार देर शाम खबर लिखे जाने तक एटीएम टूटने से हुए नुकसान संबंधी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। एक तरफ यहां बैंक अधिकारी कार्रवाई करवाने की जिम्मेदारी संबंधित कंपनी पर डाल रहे हैं वहीं दूसरी कंपनी द्वारा भी मंगलवार शाम तक नुकसान का कोई ब्यौरा नहीं दिया गया। उधर दूसरी तरफ पुलिस थाना रामपुरा सिटी द्वारा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। जानकारी के अनुसार गत रात्रि चोरों द्वारा स्थानीय गुरुद्वारा रोड स्थित खेल स्टेडियम के मुख्य गेट के समक्ष लगे एसबीआई के एटीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह से तोड़ दिया गया। मंगलवार सुबह मामले की जानकारी मिलते ही बैंक अधिकारियों द्वारा इसकी सुचना एटीएम का संचालन कर रही एफआइएस सिक्योरिटी के अधिकारियों तथा पुलिस थाना रामपुरा सिटी को दी गई। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस थाना रामपुरा सिटी की पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई। उधर इस संबंधी एसबीआई रामपुरा के प्रबंधक अशोक बांसल ने कहा कि एटीएम मशीन में पैसा डालने से लेकर उसकी सुरक्षा तक हर तरह की जिम्मेदारी एटीएम का संचालन कर रही कंपनी एफआइएस की है तथा कंपनी के अधिकारी ही नुकसान के बारे में सही जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहाकि एटीएम पर सीसीटीवी कैमरा तो लगे हैं कितु सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था नहीं है। उधर मंगलवार देर शाम थाना प्रभारी हरबंस सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि अभी तक बैंक अधिकारियों अथवा कंपनी द्वारा कोई बयान दर्ज नहीं करवाए गए हैं। बयान होने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी