नशा तस्करी करने वालों पर कसा शिंकजा, छह गिरफ्तार

जिला पुलिस ने अवैध शराब लाहन और भुक्की बरामद कर दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 06:05 PM (IST)
नशा तस्करी करने वालों पर कसा शिंकजा, छह गिरफ्तार
नशा तस्करी करने वालों पर कसा शिंकजा, छह गिरफ्तार

जासं, बठिडा : जिला पुलिस ने अवैध शराब, लाहन और भुक्की बरामद कर दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अभी फरार है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर बठिडा के हवलदार गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव को कोटशमीर निवासी सुखविदर सिंह व बोघा सिंह अवैध शराब की तस्करी करते है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरेापित सुखविदर सिंह को 168 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके दूसरे साथी बोघा सिंह की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना रामा पुलिस के एसआइ जरनैल सिंह ने गांव मलकाणा में छापेमारी कर एक स्विफ्ट कार नंबर डीएल-9सीपी-1215 से 22 डिब्बे हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई। हालांकि, मौके से पुलिस ने किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अमरिदर सिंह नामक एक व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं थाना तलवंडी साबो के एएसआई जगजीत सिंह ने गांव जग्गा राम तीर्थ के पास की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रुकने का ईशार किया, लेकिन वह पुलिस टीम को देखकर भगाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तरार कर उसके पास से 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई। पकड़े गए आरोपित की पहचान मंगत राम निवासी गांव रोड़ी के तौर पर हुई, जबकि फरार हुए आरोपित की पहचान सुरिदर कुमार वासी गांव बंगी कलां के तौर पर हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना नथाना के हवलदार अमरीक सिंह ने गांव तुंगवाली में छापेमारी कर 70 लीटर लाहन बरामद की। इस दौरान पुलिस ने 20 लीटर लाहन समेत आरोपित लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपित हरकृष्ण फरार होने में सफल रहा, जिसके ठिकाने से पुलिस को 50 लीटर लाहन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना तलवंडी साबो के एएसआई कौर सिंह ने गांव बहमण जस्सा सिंह ने आरोपित काला सिंह को 1.300 ग्राम भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसके अलावा थाना नंदगढ़ के एएसआई महिगा सिंह ने गांव चक अतर सिंह वाला से आरोपित जगरूप सिंह च गुरमेल सिंह निवासी दुनेवाला को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया गया।

chat bot
आपका साथी