गोशाला के लिए आठ क्विंटल हरा चारा भेजा

मोनू गोयल गुप्तदानी परिवार के सहयोग से आठ क्विंटल हरा चारा एंबुलेंस के माध्यम से गोवंश के लिए भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 03:22 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 03:22 PM (IST)
गोशाला के लिए आठ क्विंटल हरा चारा भेजा
गोशाला के लिए आठ क्विंटल हरा चारा भेजा

संस, बठिडा : आसरा वेलफेयर सोसायटी की तरफ से गांव गिलपति में स्थित अंगहीन गोशाला में रह रहे गोवंश के लिए दानी सज्जन दीपू कुमार, मोनू गोयल, गुप्तदानी परिवार के सहयोग से आठ क्विंटल हरा चारा एंबुलेंस के माध्यम से गोवंश के लिए भेजा गया। संस्था ने दानी सज्जनों के इस नेक काम का धन्यवाद किया। वहीं दूसरी तरफ समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी द्वारा गांव हररायपुर स्थित सरकारी गौशाला में गोवंश की सेवा लगातार जारी है। इस दौरान समाजसेवी देवराज बांसल के साथ संस्था के सेवादारों सत्यवान, सुखमंदर सिंह, देवराज गोयल, अशोक कुमार, संजीव कुमार तथा सोनू कुमार ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी