सिविल लाइंस एरिया में चला सफाई अभियान

जासं, ब¨ठडा : शनिवार को सिविल लाइंस कल्ब ब¨ठडा और समर्पण वेलफेयर सोसायटी के साथ मिलकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Oct 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Oct 2017 03:00 AM (IST)
सिविल लाइंस एरिया में चला सफाई अभियान
सिविल लाइंस एरिया में चला सफाई अभियान

जासं, ब¨ठडा : शनिवार को सिविल लाइंस कल्ब ब¨ठडा और समर्पण वेलफेयर सोसायटी के साथ मिलकर ब¨ठडा की अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने सिविल लाइंस एरिया में सफाई अभियान चलाया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाए गए अभियान में ब¨ठडा की एसडीएम साक्षी साहनी भी शामिल हुईं। समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को फूल भेंटकर स्वागत किया। सुबह सात बजे शुरू हुए सफाई अभियान में एसडीएम साक्षी साहनी ने खुद झाड़ू उठा कर सफाई की और घर-घर जा कर लोगों से सफाई रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सफाई से इलाका सुंदर तो दिखता ही है, बीमारियां भी नहीं होती। इस मौके पर शिवदेव ¨सह, डॉ अख्तियार गिल, डॉ इंदरप्रीत सरां, डॉ एसके तिवारी, वनीत मल्होत्रा, मोंटी, द्रवजीत ठाकुर, प्रेरणा, मोहिनी और कविता के अलावा श्री हनुमान सेवा समिति, श्री शिव शंकर वेलफेयर सोसाइटी, पेरेंट्स एसोसिएशन, एनिमल केयर मिशन, लोक सेवा समिति, जीवन ज्योति वेलफेयर क्लब, नौजवान वेलफेयर सोसायटी, स्मार्ट सोसायटी बेंगो, आसरा वेलफेयर सोसायटी, शहीद जरनैल ¨सह वेलफेयर सोसायटी, ब¨ठडा विकास मंच, वुशु एसोसिएशन व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी