तीन साल पहले रद किए राशन कार्डों के लिए अब राजनीति गरमाई

तीन साल पहले रद किे राशन कार्डों पर अब राजनीति गरमा गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 06:08 AM (IST)
तीन साल पहले रद किए राशन कार्डों के लिए अब राजनीति गरमाई
तीन साल पहले रद किए राशन कार्डों के लिए अब राजनीति गरमाई

गुरप्रेम लहरी, बठिडा : तीन साल पहले रद किे राशन कार्डों पर अब राजनीति गरमा गई है। जिस समय कार्ड रद किए गए थे तो किसी भी नेता ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई लेकिन अब पता नहीं एकदम से क्या दिखा कि अकाली दल के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता भी राशन कार्ड रद किए को लेकर गर्म दिखाई दे रहे हैं। विधानसभा में बठिडा देहाती से आम आदमी पार्टी की विधायक रुपिदर कौर रूबी के बिना किसी ने भी इस मुद्दे को नहीं उठाया। उस समय अकाली दल व आम आदमी पार्टी के अन्य विधायक भी चुप रहे जबकि कार्ड पूरे प्रदेश में से ही रद किए गए थे।

वीरवार को बठिडा में शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका की अगुआई में कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने आरोप लगाए कि कांग्रेस सरकार ने लोगों से झूठे वादे किए लेकिन बाद में मुकर गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड रद कर उनके मुंह से निवाला छीना है। वहीं दूसरी ओर दो दिन पहले बठिडा के सर्किट हाउस में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस में विधायक प्रो. बलजिदर कौर ने भी राशन कार्ड रद करने के आरोप लगाए थे।

आम आदमी पार्टी की तलवंडी साबो से विधायक प्रो. बलजिदर कौर ने कहा कि उस समय भी पार्टी ने इस मामले को उठाया गया था। हम मामले को तब तक उठाएंगे जब तक इसका समाधान नहीं किया जाता और जरूरतमंदों का राशन नहीं मिल जाता।

शिअद के किसान विग के प्रधान व पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि वे पहले भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं। संगरूर जिले से जिला प्रधान द्वारा हाई कोर्ट में भी चुनौती दी थी और हाई कोर्ट ने माना था कि यह कार्ड गलत रद किए गए हैं। उन्होंने सरकार को हिदायत की है कि 30 जून तक रद कार्ड दोबारा बनाए जाएं और जिनके कार्ड रद हैं, उनको राशन मुहैया कराया जाए।

chat bot
आपका साथी