फूल रोड पर सीवरेज के पानी से बने बड़े-बड़े गढ्डे

राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा प्राप्त स्थानीय फूल रोड समय की सरकारों तथा प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 02:02 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 02:02 AM (IST)
फूल रोड पर सीवरेज के पानी से बने बड़े-बड़े गढ्डे
फूल रोड पर सीवरेज के पानी से बने बड़े-बड़े गढ्डे

जीवन जिदल, रामपुरा फूल राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा प्राप्त स्थानीय फूल रोड समय की सरकारों तथा प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई। सड़क पर सीवरेज का पानी जमा होने के कारण गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिसके चलते हादसों का भय बना रहता है। इन गड्ढों से टकराकर अब तक अनेकों वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि कोर्ट कांप्लेक्स, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय तथा डीएसपी कार्यालय सहित सब डिवीजन रामपुरा फूल के सभी प्रमुख कार्यालय फूल टाउन में स्थित होने के कारण रोजाना कई बड़े प्रशासनिक अधिकारियों को इसी सड़क से होकर अपने कार्यालय जाना पड़ता है। इसके बावजूद किसी भी अधिकारी ने इस सड़क की दशा सुधारने पर कोई ध्यान नहीं दिया।

दरअसल विधानसभा चुनाव -2012 से पहले तत्कालीन शिअद-भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा स्थानीय शहर में शुरू करवाए गए विकास कार्यों के तहत करोड़ों रुपये की लागत से फूल टाउन से लेकर रामपुरा में बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक सीवरेज की पाइपलाइन बिछाई गई थी। पाइपलाइन बिछाने का काम सही तरीके से न होने के कारण पाइपलाइन डालने के कुछ समय बाद ही फूल रोड के विभिन्न हिस्सों में सीवरेज ओवरफ्लो होना शुरू हो गया। ओवरफ्लो होने के कारण सीवरेज का पानी बाहर सड़क पर जमा होने लगा। वर्तमान समय में स्थिति यह है कि अक्सर ही सीवरेज का पानी बाहर सड़क पर जमा रहता है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है। जरा-सी बारिश के बाद बारिश तथा सीवरेज का पानी सड़क पर जमा हो जाता है तथा कई दिन तक सड़क पर ही जमा रहता है। बारिश तथा सीवरेज का पानी जमा होने से फूल रोड स्थित टीपीडी मालवा कालेज, नई अनाज मंडी तथा गोशाला के समीप बड़े-बड़े गढ्ढे पड़ चुके हैं। इन गड्ढों में जमा पानी के कारण वाहन चालकों को यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है तथा गड्ढों के कारण कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। शहर निवासियों द्वारा सरकार तथा प्रशासन से इस तरफ ध्यान देकर सड़क की दशा सुधारने की मांग की। वाहनों चालकों को होती है परेशानी : विपिन

सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर स्कूल के हेड क्लर्क विपिन कुमार ने कहा कि सड़क की खस्ता हालत के चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। रोजाना बड़ी संख्या में स्कूली वाहन इसी रास्ते से विद्यार्थियों को लेकर रामपुरा के विभिन्न स्कूलों में आते हैं, लेकिन सड़क पर पड़े गड्ढों से टकराकर कभी भी कोई हादसा होने का भय बना रहता है। टूटी सड़क पर आए दिन होते हैं हादसे : संदीप वर्मा

सहारा समाजसेवा रामपुरा फूल के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने कहा जगह-जगह से सड़क टूटी होने कारण यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। सड़क की खस्ता हालत के चलते अब तक अनेकों वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर अपनी जान गवां चुके हैं तथा बड़ी संख्या में वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। इसलिए इसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाना चाहिए। रोजाना गुजरने वाले अधिकारी भी नहीं देते ध्यान: प्रदीप शर्मा

समाजसेवी प्रदीप शर्मा ने कहा कि रामपुरा से फूल जाने का एकमात्र रास्ता होने के कारण रोजाना कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी इस रास्ते से होकर अपने दफ्तर जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद गत एक दशक से सड़क की हालत में कोई सुधार न होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। आज तक किसी ने भी इसका दशा सुधारने पर ध्यान नहीं दिया।

chat bot
आपका साथी