मां भगवती की चौकी में विश्व शांति की कामना

मां वैष्णो भजन मंडली रामपुरा फूल की ओर से नववर्ष की पूर्व संध्या पर वीरवार देर सायं मां भगवती की चौकी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 10:26 PM (IST)
मां भगवती की चौकी में विश्व शांति की कामना
मां भगवती की चौकी में विश्व शांति की कामना

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल : मां वैष्णो भजन मंडली रामपुरा फूल की ओर से नववर्ष की पूर्व संध्या पर वीरवार देर सायं स्थानीय मां वैष्णो विद्या मंदिर में मां भगवती की चौकी लगाई गई। इस दौरान मंडली के सदस्यों द्वारा 2020 में कहर बनकर फैली कोविड -19 का जल्द खात्मा करने तथा नववर्ष में विश्व शांति तथा स्वास्थ्य की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान मां भगवती का गुणगान करते हुए पुष्प वर्षा की गई। इस मौके कीर्तन में शामिल 11 लक्की भक्तों के नाम निकाले गए तथा उन्हें सम्मानित किया गया। चौंकी पर मंडली के अध्यक्ष यशपाल ढींगरा, कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, मां वैष्णो विद्या मंदिर के अध्यक्ष डाक्टर अरुण बांसल, मंडली के संरक्षक रमेश गुप्ता, महंत पर्षोतम गोयल, महासचिव आदर्श गर्ग, पीआरओ मुनीष गोयल तथा राकेश रिकका, ज्योति सेवक सतपाल सत्ता, कृष्ण बांसल, अशोक गर्ग, राजकुमार गोयल, मुकेश जोनी, जितेश, शैंकी गर्ग, जीनू बांसल, मोहित सिगला, हैप्पी तथा हरीश हैप्पू उपस्थित थे।

-------------

ठंड से बचाने के लिए सहारा ने शुरू किया अभियान

मानवता की सेवा को समर्पित सहारा जनसेवा द्वारा बेसहारा व आम लोगों के लिए ठंड से बचाओ अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सहारा की ओर से माल गोदाम रोड पर लकड़ियों का अलाव विभिन्न जगहों पर जलाया। सहारा टीम के जग्गा सहारा, राजेंद्र कुमार, मनी कर्ण, अध्यक्ष विजय गोयल, गौतम गोयल की ओर से अलाव जलाने की शुरूआत की गई। सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि ठंड में अलाव का प्रबंध समाजसेवी एमइएस ठेकेदार जतिदर बांसल व कमल पाहुजा के सहयोग से लगातार चलाया जाएगा। इसके अलावा सहारा जनसेवा के वर्कर हर रोज रात के समय ठंड में फुटपाथों पर सोने वाले लोगों के लिए कंबल मुहैया करवाते हैं।

-----------

श्री सुखमणि साहिब का पाठ कल

उम्मीद वेलफेयर एंड स्पो‌र्ट्स क्लब बठिडा की ओर से समूह मोहल्ला निवासियों के सहयोग से प्रताप ढिल्लों बस्ती नरुआना रोड स्थित गली नंबर तीन की धर्मशाला में नववर्ष के उपलक्ष्य में तीन जनवरी को सुबह दस बजे श्री सुखमनि साहिब का पाठ रखा गया है।

---------

chat bot
आपका साथी