बरसात से सड़कों पर जमा हुआ पानी, लोग हुए परेशान

बठिडा महानगर में कुछ ही मिनट हुई बरसात के कारण शहर के इलाके के कई कई फुट पानी में डूब गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 06:30 AM (IST)
बरसात से सड़कों पर जमा हुआ पानी, लोग हुए परेशान
बरसात से सड़कों पर जमा हुआ पानी, लोग हुए परेशान

संवाद सहयोगी, बठिडा :

बठिडा महानगर में कुछ ही मिनट हुई बरसात के कारण शहर के इलाके के कई कई फुट पानी में डूब गए। इसके साथ ही बठिडा शहरी लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। परसराम नगर में खड़े पानी के कारण दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद रखनी पड़ी जिससे वहां आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। शहर में कई जगह पहले सीवरेजों के गंदे पानी का ओवरफ्लो सड़कों पर हो रहा था, परंतु बरसात के पानी के साथ यह गंदा पानी मिक्स हो गया। लोगों को इस गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। हालांकि बरसात के पानी की निकासी के लिए नगर निगम बठिडा कई करोड़ों रुपये शहर में लगा चुका है, परतु फिर भी इससे निजात बठिडा के लोगों को नहीं मिल रही। चाहे इस संबंधी कई बार वित्तमंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल भी नगर निगम बठिडा से पिछले साल मीटिगें भी कर चुके है और कई बार अधिकारियों को पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध करने के लिए हुक्म भी दे चुके है। परंतु समस्या वहीं की वहीं है। हालांकि इस बरसात के कारण आम लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरुर मिली हैं। नगर निगम बठिडा चाहे बरसात आने पर निकासी के पूरे प्रबंध होने के दावे हमेशा करती रही है, परंतु शुक्रवार को कुछ ही मिनटों में हुई 16.2 मिलीमीटर बरसात ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी हैं। बरसात के कारण खड़े पानी में कई दो पहिया वाहन गिरते हुए नजर आए, जबकि गई कारे भी पानी में बंद हो गई जिससे वाहन चालकों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। जिक्रयोग्य हैं कि बठिडा में सुबह आधे घंटे के करीब बरसात हुई जिससे पूरे शहर में पानी ही पानी हो गया और इस कारण शहर के अलग अलग इलाकों परसराम नगर, माल रोड, पावर हाउस रोड, भट्टी रोड, अजीत रोड, बीबीवाला रोड, टीचर्स होम रोड, जीटी रोड, सिरकी बाजर, सौ फीट रोड सहित कई इलाकों में कई फुट पानी खड़ गया और इस कारण ही दुकानदारों को भी अपनी दुकानें बंद करनी पड़ी। उधर सिविल अस्तपाल में सिविल सर्जन दफ्तर के आगे भी पानी खड़ा हुआ हैं। कई शैक्षणिक संस्थानों के आगे भी पानी खड़ा होने के कारण विद्यार्थियों को भी काफी परेशानी हुई हालांकि नगर निगम बठिडा के मुलाजिमों ने पानी को जल्द से जल्द शहर में से निकालने की कोशिशें शुरु कर दी है, परंतु अभी भी पानी सड़कों पर खड़ा हुआ हैं।

chat bot
आपका साथी