हमदुल मिस्टर व नेहा बनी मिस फ्रेशर

डॉक्टर नागपाल पंजाब कॉलेज ऑफ नर्सिंग कटार सिंह वाला में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान बेसिक बीएससी भाग पहला जीएनएम भाग पहला एएनएम पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के छात्रों का स्वागत किया गया और उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:28 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 12:28 AM (IST)
हमदुल मिस्टर व नेहा बनी मिस फ्रेशर
हमदुल मिस्टर व नेहा बनी मिस फ्रेशर

जासं, मौड़ मंडी : डॉक्टर नागपाल पंजाब कॉलेज ऑफ नर्सिंग कटार सिंह वाला में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान बेसिक बीएससी भाग पहला, जीएनएम भाग पहला, एएनएम, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के छात्रों का स्वागत किया गया और उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। समागम में मुख्य अतिथि के तौर पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. जीएस नागपाल व संस्था प्रमुख डॉ. एचके नागपाल पहुंचे। प्रिसिपल मनदीप कौर ने मेहमानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान छात्रों की ओर से गिद्दा, भांगड़ा, कोरियोग्राफी व सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किया गया। छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए मुकाबलों का भी आयोजन किया गया। इनमें हमदुल मिस्टर फ्रेशर, नेहा मिस फेशर चयनित हुए। इनके अलावा मिस बिहार, मिस पंजाब व मिस कश्मीर के तौर पर भी सम्मान चिन्ह भेंट किए गए। डॉ. जीएस नागपाल ने छात्रों के अच्छे भविष्य की कामना की। उन्होंने बीएससी नर्सिंग व जीएनएम कोर्सों में सीधे दाखिले के लिए सरकार की ओर से 30 दिसंबर तक बढ़ने की भी जानकारी दी। अंत में प्रिसिपल मनदीप कौर ने मेहमानों का धन्यवाद किया और छात्रों की ओर से पेश किए गए रंगारंग प्रोग्राम की सराहना की।

chat bot
आपका साथी