पांच अगस्त को करेंगे डीसी दफ्तर का घेराव

वरोध में अब किसान संगठनों ने 5 अगस्त को डीसी दफ्तर के आगे प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 04:39 PM (IST)
पांच अगस्त को करेंगे डीसी दफ्तर का घेराव
पांच अगस्त को करेंगे डीसी दफ्तर का घेराव

जासं, बठिडा : प्राइवेट कंपनियों की ओर से लोन की किश्तों के लिए महिलाओं को परेशान करने के विरोध में अब किसान संगठनों ने 5 अगस्त को डीसी दफ्तर के आगे प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। इसको लेकर यूनियन के अमरजीत सिंह हनी ने बताया कि प्राइवेट कंपनियों व प्राइवेट बैंकों द्वारा कर्ज के लिए महिलाओं को काफी परेशान किया जा रहा है। लोन के साथ साथ महिलाओं पर ब्याज देने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है। जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मगर अब फिर आकर महिलाओं से किश्तों को मांगा जा रहा है। वहीं लॉकडाउन में सारे काम बंद होने के कारण महिलाओं के लिए किश्तें भरना मुश्किल हो गया है। जिसको देखते हुए आज उनको मजबूरी में प्रदर्शन करना पड़ा। जबकि बैंकों की ओर से अब महिलाओं को कर्ज के नाम पर उनके घर का सामान उठाने की भी धमकियां दी जा रही हैं। मगर महिलाओं के कर्ज मुक्ति के लिए लगातार गांवों में तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी