राशन कार्ड बहाल करवाने के लिए की नारेबाजी

गांव बांडी और कोटगुरु में काटे गए आटा दाल कार्डों संबंधी बीडीपीओ संगत के दफ्तर सामने नारेबाजी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:29 PM (IST)
राशन कार्ड बहाल करवाने के लिए की नारेबाजी
राशन कार्ड बहाल करवाने के लिए की नारेबाजी

संसू, संगत मंडी : नौजवान भारत सभा और पंजाब खेत मजदूर यूनियन की तरफ से संगत ब्लॉक के गांव बांडी और कोटगुरु में काटे गए आटा दाल कार्डों संबंधी बीडीपीओ संगत के दफ्तर सामने नारेबाजी की गई। इस उपरांत बीडीपीओ को मिलकर मांग पत्र दिया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए नौजवान भारत सभा संगत ब्लॉक के नेता जसकरण कोटगुरु और पंजाब खेत मजदूर यूनियन संगत ब्लॉक के प्रधान महंगा सिंह बांडी ने कहाकि जरूरतमंद परिवारों के आटा दाल कार्ड बिना किसी आधार के महकमे की तरफ से काट दिए गए हैं और कार्डों को काटने के कारण इन परिवारों को मिलने वाली थोड़ी सी सुविधा भी खत्म कर दी हैं। इस मौके चाहिए तो यह था कि सरकार इन कार्ड होल्डरों के लिए अलग राहत स्कीम लेकर आती परंतु इसके उलट जरुरतमंद परिवारों के लिए अन्य कदम उठाने की जगह पहले से मिलती सुविधा भी बंद कर दी गई हैं। इस मौके पर छिदरपाल बांडी और गुरमीत कोटगुरु आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी