श्रीराम मंदिर के लिए दिए 1.01 लाख रुपये

श्री राधा कृष्ण सेवा समिति के प्रधान वेद्य प्रकाश ने सहयोग राशि दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 09:41 PM (IST)
श्रीराम मंदिर के लिए दिए 1.01 लाख रुपये
श्रीराम मंदिर के लिए दिए 1.01 लाख रुपये

संस, बठिडा: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अयोध्या धाम में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर के लिए देश भर में 15 जनवरी से शुरू हुए निधि संचय महाअभियान में अब आम व्यक्ति के साथ साथ धार्मिक व समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आकर मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दे रही है। इसी क्रम में श्री राधा कृष्ण सेवा समिति के प्रधान वेद्य प्रकाश अपने साथियों सतपाल गर्ग, अरुण गर्ग, राजीव गुप्ता, पवन गर्ग, नरेश अग्रवाल व पवन सिगला ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निधि समर्पण समिति को एक लाख एक हजार रुपये राशि का एक जिला संयोजक कैलाश गर्ग, नगर संयोजक कमल गर्ग व नगर कार्यालय प्रमुख जीसी गोयल को भेंट किया। इस मौके पर जिला संचालक रमनीक वालिया, एमआर जिदल, सतीश बांसल एनएफएल, राजिदर शर्मा, विजय सिगला, अशोक कांसल, मदन लाल, विनोद गोयल व अश्वनी बांसल भी शामिल थे। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दी 11 हजार रुपये की राशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अयोध्या धाम में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर के लिए निधि संग्रहण के तहत नहरी विभाग के रिटायर्ड एसई रमेश गुप्ता ने 11000 रुपये राशि का चेक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निधि समर्पण समिति को भेंट किया। इस मौके पर रामभक्त सतीश बांसल एनएफएल, राजिदर शर्मा, विजय सिगला, विनोद गोयल,टेक चन्द सिगला व अश्वनी बांसल उपस्थित थे। कल की रैली के लिए गांवों में निकाला मार्च 21 फरवरी को बरनाला में किसान-मजदूरों की विशाल रैली में पहुंचने के आह्वान के तौर पर भुच्चो क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां की तरफ से मार्च किया गया।

chat bot
आपका साथी