रेलगाड़ी से कटकर युवक की मौत

बठिडा-डबवाली रेलवे लाइन पर संगत के पास एक अज्ञात आदमी गाड़ी के नीचे आकर बुरी तरह कट गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 05:17 PM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 05:17 PM (IST)
रेलगाड़ी से कटकर युवक की मौत
रेलगाड़ी से कटकर युवक की मौत

जासं, बठिडा : बठिडा-डबवाली रेलवे लाइन पर संगत के पास एक अज्ञात आदमी गाड़ी के नीचे आकर बुरी तरह कट गया। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाइफ सेविग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के विक्की कुमार व हर्षित चावला दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक में लाश पूरी तरह कई भागों में बंटी पड़ी थी। सहारा टीम ने थाना जीआरपी को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी के एएसआइ सौदागर सिंह दुर्घटना स्थल पर पहुंचे व दुर्घटना की जांच की। सहारा नेटवर्क द्वारा मृतक की घटनास्थल पर ही शिनाख्त करवा ली गई। मृतक की शिनाख्त गांव कुटी किशनपुरा के निर्मल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह के तौर पर हुई है। पता चला हैं कि मृतक ने मानसिक परेशानी में आत्महत्या की है।

chat bot
आपका साथी