सड़क किनारे खड़े टैंपो से टकराई कार, एक की मौत, दो घायल

गोनियाना-जैतों रोड पर बुधवार देर रात एक टैंपो से तेज रफ्तार कार जा टकराई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:01 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:01 AM (IST)
सड़क किनारे खड़े टैंपो से टकराई कार, एक की मौत, दो घायल
सड़क किनारे खड़े टैंपो से टकराई कार, एक की मौत, दो घायल

जागरण संवाददाता, बठिंडा: गोनियाना-जैतों रोड पर बुधवार देर रात एक टैंपो से तेज रफ्तार कार जा टकराई। इस दौरान टैंपो से सीवरेज की पाइपें उतार रहे युवक की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो युवक घायल हो गए। मृतक की पहचान जगदीश सिंह निवासी गाव मत्ता बठिंडा के रूप में हुई है, जबकि कार सवार घायलों की पहचान बलविंदर सिंह और रंजीत सिंह निवासी गाव जैतो मंडी के रूप में हुई है।

दरअसल, कार सवार युवक बठिंडा से गोनियाना की तरफ जा रहे थे। गोनियाना-जैतो रोड पर हड्डारोड़ी के पास उनकी आंखों में तेज रोशनी पड़ने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे खड़े एक टैंपो से जा टकराई। सड़क पर सीवरेज डालने का काम चल रहा था और टैंपो से पाइपें उतारी जा रही थीं। पाइपों को उतार रहे युवक को खुद को बचाने का मौका तक नहीं मिला और कार ने सीधा पाइपें उतार रहे युवक जगदीश सिंह को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मरने वाले का सिर और बाजू धड़ से अलग हो गए। वहीं दोनों कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्य भरत सिंगला, आशु गुप्ता और यादविंदर कंग एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को बड़ी मुश्किल से कार से निकालकर सिविल अस्पताल गोनियाना मंडी पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अंधेरे के कारण बचाव कार्य में भी दिक्कत आ रही थी। साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।

chat bot
आपका साथी