मनप्रीत बादल ने लोगों के साथ बैठकर मोहल्लों के विकास कार्यों पर की चर्चा

मनप्रीत सिंह बादल ने शनिवार को पंजाब यूथ विकास बोर्ड की ओर से मिशन फतेह के तहत शुरू किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:10 AM (IST)
मनप्रीत बादल ने लोगों के साथ बैठकर मोहल्लों के विकास कार्यों पर की चर्चा
मनप्रीत बादल ने लोगों के साथ बैठकर मोहल्लों के विकास कार्यों पर की चर्चा

जागरण संवाददाता, बठिडा

राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शनिवार को पंजाब यूथ विकास बोर्ड की ओर से मिशन फतेह के तहत शुरू किए गए जन जागरूकता अभियान की शुरुआत करवाई। इस दौरान वित्त मंत्री ने मास्क तथा जागरूकता संबंधी पंपलेट बांटे। वित्तमंत्री ने कहा कि जागरूकता तथा जानकारी ही कोविड-19 बीमारी के प्रसार को रोकने में सहाई हो सकती है। इसके तहत जो पंजाब यूथ विकास बोर्ड ने मुहिम शुरू की है वह सराहनीय है। यूथ विकास बोर्ड के साथ जुड़े क्लबों के मेंबर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करेंगे।

इस आयोजन के बाद मनप्रीत बादल ने विश्वकर्मा मार्केट में बने कम्युनिटी सेंटर की नई इमारत भी लोगों को समर्पित की। इसके लिए वित्तमंत्री की ओर से ही ग्रांट जारी की गई थी। उन्होंने रामबाग रोड गली नंबर 2, परसराम नगर, गुरु गोबिद सिंह नगर तथा नॉर्थ स्टेट क्षेत्रों का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित इलाकों में लोगों के साथ बैठकर उस एरिया के विकास संबंधी चर्चा की। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, अरुण वधावन, पवन मानी, राजन गर्ग, मोहन लाल झुंबा, बलजिदर ठेकेदार, अमरजीत ग्रेवाल, बेअंत रंधावा, अश्विनी बंटी, प्रदीप गोला, जगदीश मित्तल, मिलन सेतिया आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी