तस्करी में पकड़ा गया आरोपित निकला कोरोना पॉजीटिव, स्टाफ समेत जज व 14 पुलिस कर्मी क्वारंटाइन

शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया आरोपित कोरोना पॉजीटिव निकला। अब मामले की सुनवाई करने वाले जज व 14 पुलिस मुलाजिमों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 11:40 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 11:40 AM (IST)
तस्करी में पकड़ा गया आरोपित निकला कोरोना पॉजीटिव, स्टाफ समेत जज व 14 पुलिस कर्मी क्वारंटाइन
तस्करी में पकड़ा गया आरोपित निकला कोरोना पॉजीटिव, स्टाफ समेत जज व 14 पुलिस कर्मी क्वारंटाइन

जेएनएन, बठिंडा। शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए आरोपित के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मामले की सुनवाई करने वाले चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट व सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद अमले को क्वारंटाइन कर दिया गया है। सीजेएम दफ्तर द्वारा जारी किए गए आर्डर नंबर 383 में लिखा गया कि आरोपित को अदालत में पेश किया गया था। सुनवाई करने वाले जज व अदालती स्टाफ को क्वारंटाइन किया जा रहा है।

14 पुलिस कर्मी किए क्वारंटाइन

आरोपित सुरजीत सिंह की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे पकडऩे से लेकर पेशी पर लेकर जाने वाले सभी पुलिस कर्मियों को सेहत विभाग की तरफ से क्वारंटाइन कर दिया गया है। कुल 16 लोगों को क्वारंटाइन किया है, जिसमें करीब 14 के करीब पुलिस मुलाजिम शामिल हैं।

शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया था सुरजीत

सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमित पाए गए भगता भाईका निवासी 53 वर्षीय सुरजीत सिंह को थाना दयालपुरा भाईका की पुलिस द्वारा गत दिनों शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उससे 100 लीटर लाहन व 5 लीटर देसी शराब बरामद हुई थी। गिरफ्तारी के बाद सिविल अस्पताल से कोरोना टेस्ट करवाया गया था।

थाने में दूसरे मुलाजिम तैनात

बठिंडा के एसएसपी डॉ. नानक सिंह का कहना है कि आरोपित के संपर्क में आने वाले 14 पुलिस मुलाजिमों को क्वारंटाइन किया गया है। थाने का काम प्रभावित न हो, इसलिए उनकी जगह और पुलिस मुलाजिमों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: कच्चे माल व लेबर की कमी से Sports industry बेहाल, 40 करोड़ के ऑर्डर पेंडिंग

यह भी पढ़ें: रिशेप्शनिस्ट और मालिक में प्यार, फिर धोखा दे दोस्त से कराई शादी, दोनों करते रहे दुष्कर्म

यह भी पढ़ें: सुनील जाखड़ ने की पीएम से मांग, प्रत्येक गरीब के खाते में दस हजार रुपये डाले केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें: 532 किलो हेरोइन बरामदगी मामले में दूसरी चार्जशीट दायर, पाक व अफगानिस्तान से जुड़े हैं तस्करी के तार

chat bot
आपका साथी