सरकार के फैसले के खिलाफ एक अगस्त को बंद होंगे होटल

बठिडा होटल एसोसिएशन की ओर से लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्याओं के बाद भी पंजाब सरकार द्वारा उनको कोई राहत न देने पर एक अगस्त से होटलों को बंद करने का फैसला किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:45 PM (IST)
सरकार के फैसले के खिलाफ एक अगस्त को बंद होंगे होटल
सरकार के फैसले के खिलाफ एक अगस्त को बंद होंगे होटल

जागरण संवाददाता, बठिडा : बठिडा होटल एसोसिएशन की ओर से लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्याओं के बाद भी पंजाब सरकार द्वारा उनको कोई राहत न देने पर एक अगस्त से होटलों को बंद करने का फैसला किया है। इस संबंध में होटल एसोसिएशन ने बताया कि लॉकडाउन में सरकारों ने उनके साथ विश्वासघात किया है। वह सरकार को करोड़ों रुपये का टैक्स अदा करते हैं। मगर इसके बाद भी होटल इंडस्ट्री के लिए सरकार ने कोई विशेष कदम नहीं उठाए।

अलावा होटलों में एनआरआई के लिए बनाए गए क्वांरटाइन सेटरों के चलते भी होटलों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। ऐसे समय में सरकार लोगों की मदद करती है। मगर यहां पर होटल इंडस्ट्री को खत्म करने की तैयारी की जा रही है। वहीं सरकार ने होटलों या मैरिज पैलेसों में 30 लोगों का फंक्शन करने की मंजूरी दी है। मगर बसों में 52 लोगों को बैठने की मंजूरी दी है। ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि बस बड़ी है या मैरिज पैलेस। इसी प्रकार होटलों के बंद होने से उनके साथ जुड़ा सारा कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। होटलों में इस समय करोड़ों रुपये का बियर का स्टॉक पड़ा है, जो अब एक्सपायर होने वाला है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अगर होटल इंडस्ट्री को राहत न दी गई तो वह होटलों को बंद करने के साथ संघर्ष को तेज करेंगे।

chat bot
आपका साथी